पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां मीरा सिन्हा के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. बंदर बगीचा स्थित नितिन नवीन के सरकारी आवास पर आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मीरा सिन्हा की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार सहित एनडीए के कई मंत्री और नेताओं ने मीरा सिन्हा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर नेताओं ने उनके कार्यों को याद किया.
30 मार्च को निधन
बता दें कि पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन 30 मार्च 2021 को गया. वह कुछ समय से बीमार थीं. राज्यपाल फागू चौहान ने भी मंत्री नितिन नवीन की मां के निधन पर गहरा शोक जताया था.