पटना: रूपेश हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए कदम को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी से इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या से संबंधित जांच की स्थिति की जानकारी ली.
डीजीपी को सख्त निर्देश
डीजीपी ने बताया कि हत्या कांड के उद्भभेदन के लिए एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकांड के अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जाए.
प्रदेश में अपराध बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आए. मुख्यमंत्री रूपेश हत्याकांड को लेकर काफी गंभीर है और मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.