पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से उत्पन्न आपदा को लेकर सरदार पटेल भवन में आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. 2 घंटे तक चली इस बैठक में सीएम ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये. बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य के दर्जनों जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए सरकार तैयार है. राजधानी पटना में भीषण जलजामाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी सम्प हाउस लगातार खुले रहेंगे. इसका आदेश जारी किया गया है. इससे नाले में पानी को ले जाया जाएगा.
![सड़क बनी नहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4579762_pani_3.jpg)
आम लोग रहे अलर्ट...
मुख्य सचिव ने बताया कि राजधानी पटना के लिए आज की रात अलर्ट रहने की रात है. लोगों को भी अगले 24 घंटे तक सावधान रहने के लिए कहा गया है. किसी भी क्षण किसी मोहल्ले की बिजली जा सकती है. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें, कैंडल और रोशनी के जरूरी साधन रख लें. पानी का भंडारण कर लें और जितना कम हो सके, घरों से बाहर निकालें.
कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव
शहर के कई इलाके की हालात तालाब जैसी हो गई हैं. यहां तक कि कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव के हालात है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, जेडीयू नेता अजय आलोक के घरों में दो से तीन फुट पानी लगा है. नए नाले का निर्माण होने के बाद भी शहर में गंदे नाले के पानी से नरकीय स्थिति बनी है.
![जलजमाव की एक तस्वीर ऐसी भी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4579762_jaljamav.jpg)
निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-18003456644
इस बीच पटना में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. इस कारण जलजमाव के हालत और बिगड़ने की संभावना है. हालातों को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 18003456644 पर फोन कर आप जानकारी दे सकते हैं. राजधानी की मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है.
![पटना में जल जमाव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4579762_pani.jpg)
मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट
शुक्रवार को ही मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. बावजूद निगम की तरफ से जलजमाव से निपटने की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन और जल संसाधन विभाग के साथ आपात बैठक भी की थी. अलर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश होगी और वैसा ही हुआ. जिसके बाद नारकीय हालात बन गए हैं.