पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह की ओर सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया. मिलर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बिहारवासियों को जल जीवन हरियाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बधाई दी. साथ ही सीएम ने महाराणा प्रताप को याद करते हुए कहा कि लोगों को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जनवरी को बनी मानव श्रृंखला में 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग शामिल हुए यानि आबादी की 40 फीसदी से भी अधिक लोगों ने भागीदारी दी. इसके लिए वे सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हैं. मौजूदा समय में पर्यावरण बहुत बड़ी समस्या है. इसके लिए सभी का साथ आना जरूरी है.
ये भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई की मांग पर बोले नीतीश- 'पुराने साथी की है चिंता, जो बन पड़ेगा करेंगे'
'महाराणा प्रताप से सीखें कभी न मानें हार'
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनके जीवन से लोगों को सीखने की जरूरत है. उन्होंने कभी हार नहीं मानी. महाराणा प्रताप ने सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया, जिसे सभी को याद रखना चाहिए. उन्होंने घास की रोटी खाई लेकिन घुटने नहीं टेके. सीएम ने कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा सरकार की ओर से लगाई जाएगी, जो काम सरकार ने दूसरे महापुरुषों के लिए किया वो महाराणा प्रताप के लिए भी किया जाएगा.