ETV Bharat / state

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने पर श्रेयसी सिंह को CM ने दी बधाई

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:48 AM IST

ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने पर श्रेयसी सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेयसी सिंह की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिये गर्व का विषय है.

श्रेयसी सिंह को CM ने दी बधाई
श्रेयसी सिंह को CM ने दी बधाई

पटना: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में श्रेयसी सिंह को जीत मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेयसी सिंह की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिये गर्व का विषय है.

ये भी पढ़ें- श्रेयसी-राजेश्वरी-मनीषा की तिकड़ी ने दिखाया दम, ISSF वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

देश की लिए जीता गोल्ड मेडल
श्रेयसी सिंह, मनीषा कीर और राजेश्वरी कुमारी की तिकड़ी ने ISSF वर्ल्ड कप के एक इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. भारत की महिला ट्रैप टीम स्पर्धा के फाइनल में कजाकिस्तान की टीम को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

इसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है. श्रेयसी सिंह की कामयाबी के बाद उनकी मां सहित अन्य हस्तियों ने भारतीय टीम को बधाई दी थी. मुख्यमंत्री ने भी उनकी जीते के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी है. उल्लेखनीय है कि श्रेयसी सिंह जमुई से विधायक भी हैं.

देशवासियों को दी सौगात
बता दें कि दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में 18 से 29 मार्च तक ISSF वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में देश की महिला, पुरुष प्रेम टीम के अलावा पुरुष ट्रैप इवेंट में भी भारत में स्वर्ण पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में श्रेयसी सिंह के साथ शामिल भारतीय शूटरों ने देशवासियों को होली की सौगात दी है. भारतीय पुरुष टीम ने स्लोवाकिया को 6-4 से हराकर जीत हासिल की है. वहीं, महिला ट्रैप टीम ने कजाकिस्तान की टीम को 6-0 से मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है.

पटना: इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में श्रेयसी सिंह को जीत मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेयसी सिंह की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिये गर्व का विषय है.

ये भी पढ़ें- श्रेयसी-राजेश्वरी-मनीषा की तिकड़ी ने दिखाया दम, ISSF वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

देश की लिए जीता गोल्ड मेडल
श्रेयसी सिंह, मनीषा कीर और राजेश्वरी कुमारी की तिकड़ी ने ISSF वर्ल्ड कप के एक इवेंट में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. भारत की महिला ट्रैप टीम स्पर्धा के फाइनल में कजाकिस्तान की टीम को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया.

इसके बाद लोगों में खुशी का माहौल है. श्रेयसी सिंह की कामयाबी के बाद उनकी मां सहित अन्य हस्तियों ने भारतीय टीम को बधाई दी थी. मुख्यमंत्री ने भी उनकी जीते के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी है. उल्लेखनीय है कि श्रेयसी सिंह जमुई से विधायक भी हैं.

देशवासियों को दी सौगात
बता दें कि दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में 18 से 29 मार्च तक ISSF वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है. इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में देश की महिला, पुरुष प्रेम टीम के अलावा पुरुष ट्रैप इवेंट में भी भारत में स्वर्ण पदक जीता है.

इस प्रतियोगिता में श्रेयसी सिंह के साथ शामिल भारतीय शूटरों ने देशवासियों को होली की सौगात दी है. भारतीय पुरुष टीम ने स्लोवाकिया को 6-4 से हराकर जीत हासिल की है. वहीं, महिला ट्रैप टीम ने कजाकिस्तान की टीम को 6-0 से मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.