ETV Bharat / state

श्रद्धांजलि सभा में CM नीतीश का ऐलान- हर साल मनाई जाएगी अरुण जेटली की जयंती

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सीएम नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के जन्मदिन पर राजकीय समारोह मनाने का घोषणा किया है.

पटना
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 6:38 PM IST

पटना: राजधानी में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के जन्मदिन पर हर साल राजकीय समारोह के रूप में जयंती मनाने की घोषणा की.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहां सीएम सहित सभी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित एनडीए के कई दिग्गजों ने सभा को संबोधित किया.

अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में एनडीए नेताओं का संबोधन

राजकीय समारोह मनाने का घोषणा
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली को बिहार से बहुत लगाव था. उनके मन में बिहार के प्रति बहुत आदर था. उनके जाने से बहुत दुखी हैं. हमलोग उनके कामों को नहीं भूल सकते हैं. बिहार में उनकी स्मृति में प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके साथ ही उनके जन्मदिन के दिन प्रत्येक वर्ष बिहार में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा.

पटना
श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार

'एनडीए के थे संकट मोचन'
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अरुण जेटली प्रखर वक्ता और संयोजक थे. राजनीति में सहमति बनाने में उन्हें महारत हासिल थी. एनडीए में अरुण जेटली संकट मोचक थे. वहीं, लोजपा सांसद पशुपति पारस ने केंद्र सरकार से अरुण जेटली को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग की.

पटना: राजधानी में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित एनडीए के कई दिग्गज पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के जन्मदिन पर हर साल राजकीय समारोह के रूप में जयंती मनाने की घोषणा की.

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. वहां सीएम सहित सभी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित एनडीए के कई दिग्गजों ने सभा को संबोधित किया.

अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में एनडीए नेताओं का संबोधन

राजकीय समारोह मनाने का घोषणा
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली को बिहार से बहुत लगाव था. उनके मन में बिहार के प्रति बहुत आदर था. उनके जाने से बहुत दुखी हैं. हमलोग उनके कामों को नहीं भूल सकते हैं. बिहार में उनकी स्मृति में प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके साथ ही उनके जन्मदिन के दिन प्रत्येक वर्ष बिहार में राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा.

पटना
श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार

'एनडीए के थे संकट मोचन'
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अरुण जेटली प्रखर वक्ता और संयोजक थे. राजनीति में सहमति बनाने में उन्हें महारत हासिल थी. एनडीए में अरुण जेटली संकट मोचक थे. वहीं, लोजपा सांसद पशुपति पारस ने केंद्र सरकार से अरुण जेटली को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की मांग की.

Intro:पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के निधन लोगों द्वारा से एनडीए खेमे मैं मायूसी है एनडीए नेताओं का मानना है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने एक मजबूत स्तंभ को खो दिया राजधानी पटना में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेताओं ने स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी सीएम नीतीश कुमार ने उनकी स्मृति में मूर्ति लगाने की घोषणा की


Body:पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वर्गीय रेंज इटली के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में एनडीए के तमाम प्रदेश स्तर के नेता मौजूद थे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत बड़ी संख्या में इंडिया नेता मौजूद थे


Conclusion:लोजपा सांसद पशुपति पारस ने कहा कि अरुण जेटली के प्रति हम लोगों का सम्मान है मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करूंगा कि अरुण जेटली को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाए।
जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि अरुण जेटली के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब 2010 के मुकाबले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 2020 में अधिक सीटें जीतेगी ।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अरुण जेटली प्रखर वक्ता और संयोजक थे उन्हें लोग सूचनाओं का खान भी कहते थे राजनीति में सहमति बनाने में उन्हें महारत हासिल थी वह कठोर राष्ट्रवादी भी थे अरुण जेटली गठबंधन की राजनीति के माहिर खिलाड़ी थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्वर्गी अरुण जेटली को पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जी मात्र 67 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दिए जब 2005 में वह बिहार के प्रभारी बने तब उनकी भूमिका को भुला नहीं सकते आज अगर हमें बिहार का सेवा करने का अवसर मिला है तो इसमें अरुण जेटली की भूमिका अहम है नीतीश कुमार ने कहा कि स्वर्गीय अरुण जेटली की स्मृति में पटना में मूर्ति लगाए जाएंगे और उनके जन्मदिन को राजकीय समारोह के रूप में मनाएंगे
Last Updated : Aug 31, 2019, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.