ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण: दूसरे चरण की जांच के लिए 20 मार्च से पहले पटना पहुंचेगी केंद्रीय टीम, लोगों से लेगी फीडबैक - स्वच्छता सर्वे केंद्रीय टीम लोगों से लेगी फीडबैक

स्वच्छता सर्वेक्षण के दूसरे चरण के लिए केंद्रीय सर्वे टीम 20 मार्च से पहले एक बार फिर पटना पहुंचेगी. निगम द्वारा सर्वे को लेकर जो आवेदन दिए गए थे, उन आवेदनों को केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जाएगी.

निगम कार्यालय
निगम कार्यालय
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 7:52 AM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना के रैंकिंग बेहतर हो सके इसके लिए लेकर निगम प्रशासन दिन रात जुटी है. सर्वे में अंक बेहतर मिले इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा किए गए दावे को देखने के लिए फिर से केंद्रीय टीम 20 मार्च से पहले राजधानी पहुंचेगी . सर्वे को लेकर पटना नगर निगम द्वारा दिए गए आवेदन की कागजातों को जांच करेगी.

ये भी पढ़ें : आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था 'दांडी मार्च', जानिए इतिहास

शहर की सफाई में जुटे निगम कर्मी
पिछले साल 10 लाख की आबादी से ऊपर वाले शहरों में स्वच्छता रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर पटना रहा. इस बार बेहतर कार्य करने को लेकर निगम प्रशासन के तरफ से भरपूर प्रयास किया जा रहा है. शहर को चकाचक करने के लिए दिन रात सफाई कर्मी शहर की सफाई करने में लगे हुए हैं. हमारे घरों से लेकर सड़क पर पडे कूड़ा उठाव को लेकर लगातार निगम कर्मी काम कर रहे हैं. निगम प्रशासन शहर की सफाई व्यवस्था के अलावा सभी शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. ताकि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी हो उसमें राजधानी पटना का रैंक बेहतर हो सके.

शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी
शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी

इसे भी पढ़ें : विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

शाम में भी कचरे का हो रहा उठाव
निगम प्रशासन रैंकिंग बेहतर करने के लिए दिन रात जुटा है. स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर का रैंक बेहतर हो सके उसके लिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. शहर की सफाई 2 शिफ्ट में कराई जा रही है. पहले शिफ्ट में सुबह में आवासीय घरों से कचरा कलेक्शन हो रहा, तो शाम में व्यवसायिक स्थानों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. रात में स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई होती है. इसके अलावा नालों की भी सफाई कराई जा रही है.

शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी
शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी

ये भी पढ़ें : शिक्षक नियोजन: बड़े कांटे हैं इस राह में... अधर में 90 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य!

20 मार्च से पहले पहुंचेगी केंद्रीय टीम
निगम प्रशासन की सूत्रों की माने तो दूसरे चरण के लिए केंद्रीय सर्वे टीम 20 मार्च से पहले एक बार फिर पटना पहुंचेगी. निगम द्वारा सर्वे को लेकर जो आवेदन दिए गए थे, उन आवेदनों को केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जाएगी. कचरे प्रोसेसिंग के लिए निगम दिन रात लगी है. हमारे घरों से हर दिन निकलने वाले 1 हजार टन से अधिक कचरे का निष्पादन की व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन द्वारा रामाचक बैरिया में कचरा संग्रहण केंद्र पर ट्रॉमेल मशीन लगाई जा रही है. इससे कचरे को अलग- अलग किया जाएगा, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा रही है. अभी गर्दनीबाग कूड़ा संग्रह केंद्र पर प्लास्टिक प्रोसेसिंग का काम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : 'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'

तीन अंचल का सर्वे पूरा
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रशासन द्वारा जो आवेदन किए गए हैं, उनमें कचरा कलेक्शन की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, ओडीएफ प्लस लोगों का फीडबैक, कचरा प्रबंधन प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट, साफ-सफाई आदि शामिल है. हम आपको बता दें कि पहले चरण को लेकर केंद्रीय सर्वे टीम ने निगम के तीन अंचल का सर्वे पूरा कर लिया है. तीन अंचल कार्यालय की बात करें तो पटना सिटी अंचल कार्यालय, कंकड़बाग अंचल कार्यालय के अलावा नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के अंतर्गत निगम द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों से फीडबैक ले चुकी है.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 7 घायल

लोगों से फीडबैक लेगी केंद्रीय टीम
अब दूसरे चरण में जो सर्वे टीम पटना पहुंच रही है. यह टीम एक बार फिर पटना नगर निगम के 3 अंचल का सर्वे करेगी. जिनमें पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय, अजीमाबाद अंचल कार्यालय के अलावा बांकीपुर अंचल कार्यालय क्षेत्र में लोगों से निगम द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों से फीडबैक लेगी.

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना के रैंकिंग बेहतर हो सके इसके लिए लेकर निगम प्रशासन दिन रात जुटी है. सर्वे में अंक बेहतर मिले इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा किए गए दावे को देखने के लिए फिर से केंद्रीय टीम 20 मार्च से पहले राजधानी पहुंचेगी . सर्वे को लेकर पटना नगर निगम द्वारा दिए गए आवेदन की कागजातों को जांच करेगी.

ये भी पढ़ें : आज ही के दिन महात्मा गांधी ने शुरू किया था 'दांडी मार्च', जानिए इतिहास

शहर की सफाई में जुटे निगम कर्मी
पिछले साल 10 लाख की आबादी से ऊपर वाले शहरों में स्वच्छता रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर पटना रहा. इस बार बेहतर कार्य करने को लेकर निगम प्रशासन के तरफ से भरपूर प्रयास किया जा रहा है. शहर को चकाचक करने के लिए दिन रात सफाई कर्मी शहर की सफाई करने में लगे हुए हैं. हमारे घरों से लेकर सड़क पर पडे कूड़ा उठाव को लेकर लगातार निगम कर्मी काम कर रहे हैं. निगम प्रशासन शहर की सफाई व्यवस्था के अलावा सभी शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. ताकि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी हो उसमें राजधानी पटना का रैंक बेहतर हो सके.

शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी
शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी

इसे भी पढ़ें : विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

शाम में भी कचरे का हो रहा उठाव
निगम प्रशासन रैंकिंग बेहतर करने के लिए दिन रात जुटा है. स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर का रैंक बेहतर हो सके उसके लिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम प्रशासन की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. शहर की सफाई 2 शिफ्ट में कराई जा रही है. पहले शिफ्ट में सुबह में आवासीय घरों से कचरा कलेक्शन हो रहा, तो शाम में व्यवसायिक स्थानों से कचरा कलेक्शन किया जा रहा है. रात में स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई होती है. इसके अलावा नालों की भी सफाई कराई जा रही है.

शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी
शहर की सफाई जुटे निगम कर्मी

ये भी पढ़ें : शिक्षक नियोजन: बड़े कांटे हैं इस राह में... अधर में 90 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य!

20 मार्च से पहले पहुंचेगी केंद्रीय टीम
निगम प्रशासन की सूत्रों की माने तो दूसरे चरण के लिए केंद्रीय सर्वे टीम 20 मार्च से पहले एक बार फिर पटना पहुंचेगी. निगम द्वारा सर्वे को लेकर जो आवेदन दिए गए थे, उन आवेदनों को केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जाएगी. कचरे प्रोसेसिंग के लिए निगम दिन रात लगी है. हमारे घरों से हर दिन निकलने वाले 1 हजार टन से अधिक कचरे का निष्पादन की व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन द्वारा रामाचक बैरिया में कचरा संग्रहण केंद्र पर ट्रॉमेल मशीन लगाई जा रही है. इससे कचरे को अलग- अलग किया जाएगा, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा रही है. अभी गर्दनीबाग कूड़ा संग्रह केंद्र पर प्लास्टिक प्रोसेसिंग का काम हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : 'मेक इन बिहार को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों पर खोला जाएगा हाट, शिल्पकारों का उत्थान करेगी सरकार'

तीन अंचल का सर्वे पूरा
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रशासन द्वारा जो आवेदन किए गए हैं, उनमें कचरा कलेक्शन की व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, ओडीएफ प्लस लोगों का फीडबैक, कचरा प्रबंधन प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट, साफ-सफाई आदि शामिल है. हम आपको बता दें कि पहले चरण को लेकर केंद्रीय सर्वे टीम ने निगम के तीन अंचल का सर्वे पूरा कर लिया है. तीन अंचल कार्यालय की बात करें तो पटना सिटी अंचल कार्यालय, कंकड़बाग अंचल कार्यालय के अलावा नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के अंतर्गत निगम द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों से फीडबैक ले चुकी है.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद: श्रद्धालुओं से भरी ऑटो और ट्रक में भिड़ंत, 1 की मौत 7 घायल

लोगों से फीडबैक लेगी केंद्रीय टीम
अब दूसरे चरण में जो सर्वे टीम पटना पहुंच रही है. यह टीम एक बार फिर पटना नगर निगम के 3 अंचल का सर्वे करेगी. जिनमें पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय, अजीमाबाद अंचल कार्यालय के अलावा बांकीपुर अंचल कार्यालय क्षेत्र में लोगों से निगम द्वारा किए गए कार्यों को लेकर लोगों से फीडबैक लेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.