ETV Bharat / state

विश्वेश्वरैया भवन की आग में दम घुटने से सफाई कर्मचारी की मौत, परिजनों ने लगाए आरोप

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग से एक सफाईकर्मचारी की मौत की खबर है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत भवन में लगी आग के धुएं में घुटने से हुई है.

विश्वेश्वरैया भवन की आग में दम घुटने से सफाई कर्मचारी की मौत
विश्वेश्वरैया भवन की आग में दम घुटने से सफाई कर्मचारी की मौत
author img

By

Published : May 12, 2022, 11:39 AM IST

Updated : May 12, 2022, 1:38 PM IST

पटना - विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग (Visvesvaraya Bhavan fire in Patna) बुझ चुकी है लेकिन सरकार की मुसीबतें कम नहीं हुईं हैं. विश्वैश्वरैया भवन में लगी आग के धुएं से दम घुटने से एक सफाई कर्मी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी सफाई कर्मी वहीं फंस गया था. धुएं की वजह से उसका दम घुट गया और उसकी मौत (cleaner died due to suffocation) हो गई. मृत सफाई कर्मी के परिवार वाले ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि बुधवार की सुबह विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गई. कई घंटे बाद आग को बुझाया जा सका.


ये भी पढ़ें - विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा

जब भवन से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा था तो वहां से आने वाले कर्मचारी ये बता रहे थे कि अंदर कई लोग फंसे हुए हैं. दमकल की टीम ने लोगों को बाहर निकालने का काम किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.बता दें कि बिहार की राजधानी पटना स्थित बहुमंजिली इमारत विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को आग लग गयी थी. इस भवन में कई सरकारी विभाग के कार्यालय हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे. यह एक विशाल बहुमंजिली इमारत है जहां सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के कार्यालय भी स्थित हैं.

बुधवार को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया था कि सुबह सात बजे इस बहुमंजिली इमारत में आग लगी थी. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई. दमकल की कई गाड़ियां राहत और बचाव कार्य में लगाए गए. इसके अलाव एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया. जिसके बाद देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया. बताया गया कि भवन में कुछ मरम्मत का कार्य भी चल रहा था.

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विश्वेश्वरैया भवन पहुंचकर भवन में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आग बुझाने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया और संसाधनों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई के संबंध में जाना. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक स्थल पर रूककर भवन के अगले और पिछले हिस्से में लगी आग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की खबर मिलने के बाद हमने इस संबंध में पूरी जानकारी ली है. अग्निशमन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने आग पर काबू पाने को लेकर लगातार कोशिश की है. इतनी देर तक आग का जारी रहना अपने आप में एक अलग तरह की घटना है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद हमने विश्वेश्वरैया भवन पहुंचकर जायजा लेने का फैसला किया. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने को लेकर पूरी कोशिश की है. सभी अधिकारी इस समय यहां पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना आगे न हो इसको लेकर जो भी जरूरी इक्यूपमेंट हैं, यहां उपलब्ध कराया जायेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना - विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग (Visvesvaraya Bhavan fire in Patna) बुझ चुकी है लेकिन सरकार की मुसीबतें कम नहीं हुईं हैं. विश्वैश्वरैया भवन में लगी आग के धुएं से दम घुटने से एक सफाई कर्मी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी सफाई कर्मी वहीं फंस गया था. धुएं की वजह से उसका दम घुट गया और उसकी मौत (cleaner died due to suffocation) हो गई. मृत सफाई कर्मी के परिवार वाले ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि बुधवार की सुबह विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग लग गई. कई घंटे बाद आग को बुझाया जा सका.


ये भी पढ़ें - विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा

जब भवन से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा था तो वहां से आने वाले कर्मचारी ये बता रहे थे कि अंदर कई लोग फंसे हुए हैं. दमकल की टीम ने लोगों को बाहर निकालने का काम किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.बता दें कि बिहार की राजधानी पटना स्थित बहुमंजिली इमारत विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को आग लग गयी थी. इस भवन में कई सरकारी विभाग के कार्यालय हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे. यह एक विशाल बहुमंजिली इमारत है जहां सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के कार्यालय भी स्थित हैं.

बुधवार को पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया था कि सुबह सात बजे इस बहुमंजिली इमारत में आग लगी थी. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई. दमकल की कई गाड़ियां राहत और बचाव कार्य में लगाए गए. इसके अलाव एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया. जिसके बाद देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया. बताया गया कि भवन में कुछ मरम्मत का कार्य भी चल रहा था.

इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विश्वेश्वरैया भवन पहुंचकर भवन में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आग बुझाने को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया और संसाधनों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए तत्परतापूर्वक की गई कार्रवाई के संबंध में जाना. मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक स्थल पर रूककर भवन के अगले और पिछले हिस्से में लगी आग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की खबर मिलने के बाद हमने इस संबंध में पूरी जानकारी ली है. अग्निशमन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने आग पर काबू पाने को लेकर लगातार कोशिश की है. इतनी देर तक आग का जारी रहना अपने आप में एक अलग तरह की घटना है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद हमने विश्वेश्वरैया भवन पहुंचकर जायजा लेने का फैसला किया. अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने को लेकर पूरी कोशिश की है. सभी अधिकारी इस समय यहां पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना आगे न हो इसको लेकर जो भी जरूरी इक्यूपमेंट हैं, यहां उपलब्ध कराया जायेगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 12, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.