पटना: सिटीजन फोरम पटना के बैनर तले मंगलवार को बुद्धा स्मृति पार्क के मुख्य द्वार पर बुधवार को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक आम सभा का आयोजन किया गया. इसमें कई मजदूर यूनियन के नेता भी शामिल हुए. आम सभा में सभी मजदूर यूनियन ने एकजुटता की बात कही और कहा कि वर्तमान सरकार ने श्रम कानून को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. साथ ही मजदूरों की सुविधा पर कुठाराघात किया है. जिस तरह वर्तमान केंद्र सरकार श्रमिक विरोधी नीति अपना रही है, इसको लेकर हम लोगों ने बुधवार भारत बंद बुलाया है.
मालिक के दबाव में काम कर रहे श्रमिक
इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन सर्वहारा के राज्य सचिव अजय सिन्हा ने बताया कि वर्तमान सरकार ने श्रम कानून को खत्म कर दिया है. वेज कोड लाकर मजदूरों की सुविधा पर भी कुठाराघात किया गया है. श्रम कानून में जो दंड का प्रावधान था, उसे भी खत्म कर दिया है. अब श्रमिक मालिक के दबाव में काम करते हैं. साथ ही महिलाओं से भी नाइट शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार श्रमिक कानून को खत्म कर मजदूरों, श्रमिकों और गरीबों के हित की अनदेखी कर रही है. इसके विरोध में पूरा भारत बंद होगा. उन्होंने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर भी सरकार का विरोध करने की बात कही.
अनदेखी कर रही सरकार
बुधवार को देश के विभिन्न मजदूर यूनियन, किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इसमें कई बैंक यूनियन भी शामिल हैं. इसका असर बैंकों में भी देखने को मिलेगा. बैंक कर्मचारी यूनियन के लोगों का भी कहना है कि वर्तमान सरकार हमारी अनदेखी कर रही है.