ETV Bharat / state

CISCE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी, एसेसमेंट स्कीम से मार्क्स

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के आईसीएसई दसवीं में 99.48% छात्र और आईएससी 12वीं में 98.46% छात्र सफल हुए हैं.

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:46 AM IST

रिजल्ट
रिजल्ट

पटना: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.12वीं के बचे हुए पेपर में एसेसमेंट स्कीम के आधार पर अंक देते हुए रिजल्ट जारी कर दिया. दसवीं में सेंट जेवियर स्कूल के रोहन ने पूरे स्टेट में टॉप किया है, 99.2 % मार्क्स हासिल किया है. वहीं, 12वीं में साइंस में संत जोसेफ कान्वेंट की साक्षी ने 98.25% मार्क्स लाकर टॉप किया है.

आईएससी 12वीं के आर्ट्स में माउंट कार्मेल हाई स्कूल की शाश्वती ने 95.5% मार्क्स लाकर टॉप किया है. कॉमर्स में डॉन बॉस्को एकेडमी के अक्षत काबड़ा ने 97.75% लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. रिजल्ट जारी करने के लिए सीआईएससीइ ने 12वीं के लिए, जिन विषयों के लिए स्टूडेंट उपस्थित हुए थे, उनमें से बेस्ट तीन विषयों में से मिले अंक का औसत, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में मिले अंकों के प्रतिशत के आधार पर मार्क्स दिए है. ये प्रक्रिया दसवीं के रिजल्ट के लिए भी अपनाई गई है.


सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए नोटिस भी जारी
सीआईएससीइ ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है. 2020 सत्र में पास हुए स्टूडेंट्स, जो दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं. उन्हें अगले होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जो छात्र इस साल पास कर गए हैं. लेकिन किसी विषय में ग्रेड सुधार के लिए फिर से परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्र 31 अगस्त तक स्कूल को बताएंगे. वहीं, सीआईएसइ में पूरे बिहार से आईसीएसई दसवीं और बारहवीं में 6219 छात्र हैं. राज्य में आईसीएसई में 36 और आईएससी में 12 स्कूल हैं.

पटना: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.12वीं के बचे हुए पेपर में एसेसमेंट स्कीम के आधार पर अंक देते हुए रिजल्ट जारी कर दिया. दसवीं में सेंट जेवियर स्कूल के रोहन ने पूरे स्टेट में टॉप किया है, 99.2 % मार्क्स हासिल किया है. वहीं, 12वीं में साइंस में संत जोसेफ कान्वेंट की साक्षी ने 98.25% मार्क्स लाकर टॉप किया है.

आईएससी 12वीं के आर्ट्स में माउंट कार्मेल हाई स्कूल की शाश्वती ने 95.5% मार्क्स लाकर टॉप किया है. कॉमर्स में डॉन बॉस्को एकेडमी के अक्षत काबड़ा ने 97.75% लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. रिजल्ट जारी करने के लिए सीआईएससीइ ने 12वीं के लिए, जिन विषयों के लिए स्टूडेंट उपस्थित हुए थे, उनमें से बेस्ट तीन विषयों में से मिले अंक का औसत, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में मिले अंकों के प्रतिशत के आधार पर मार्क्स दिए है. ये प्रक्रिया दसवीं के रिजल्ट के लिए भी अपनाई गई है.


सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए नोटिस भी जारी
सीआईएससीइ ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है. 2020 सत्र में पास हुए स्टूडेंट्स, जो दोबारा परीक्षा देना चाहते हैं. उन्हें अगले होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. जो छात्र इस साल पास कर गए हैं. लेकिन किसी विषय में ग्रेड सुधार के लिए फिर से परीक्षा देना चाहते हैं, ऐसे छात्र 31 अगस्त तक स्कूल को बताएंगे. वहीं, सीआईएसइ में पूरे बिहार से आईसीएसई दसवीं और बारहवीं में 6219 छात्र हैं. राज्य में आईसीएसई में 36 और आईएससी में 12 स्कूल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.