पटना: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य फिल्म देहाती डिस्को ( Film Dehati Disco) के प्रमोशन के लिए पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका (Hotel Patliputra Exotica) पहुंचे. इस फिल्म में गणेश आचार्य मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं गणेश आचार्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हमारे देश का जो कल्चर है, जो संस्कृति है, उसको बढ़ाने को लेकर के देहाती डिस्को फिल्म बनाया गया है. देहाती डिस्को फिल्म मुख्य रूप से हमारे हिंदुस्तानी कल्चर को प्रभावित करती है.
पढ़ें- पटना में रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर, बोलीं- 'बिहार का लिट्टी-चोखा बहुत पसंद है मुझे'
फिल्म के बारे में गणेश आचार्य ने कही ये बात: गणेश आचार्य ने कहा कि हमारा हिंदुस्तानी कल्चर डांस को लेकर पीछे हो रहा है. डांस में वेस्टर्न कल्चर को ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है. मैं यह नहीं कह रहा कि बढ़ावा नहीं देना चाहिए लेकिन अगर वेस्टर्न कल्चर हमारे कल्चर पर भारी होगा तो हम यही कहेंगे कि हमारी हिंदुस्तानी कला बहुत अच्छी है, हमें उसपर गर्व है. यही मेरी फिल्म देहाती डिस्को का भी संदेश है. फिल्म के अंदर एक छोटा सा ऐसा प्वाइंट आ जाता है जहां पर वो जो अंग्रेजी सीखकर आया है, बड़े बड़े अवार्ड लेकर आया है वो चैलेंज करता है. इसके बाद गांव वाले डर जाते हैं कहते हैं कि वो इंग्लिश डांस सीखकर आया है तब हम उसे अपना इंडियन डांस दिखाते हैं. हम कहते हैं. इंग्लिश वाले सब खिसको.
"इस फिल्म के जरिए हम मैसेज देना चाहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. हमारी मिट्टी को प्यार करते हैं. हम हिंदुस्तानी डांस को डांस के माध्यम से बढ़ावा देना चाहते हैं. मैंने कई फिल्में देखी हैं. वेस्टर्न कल्चर पर मैंने खुद भी डांस किया है. लेकिन कहीं भी हिंदुस्तानी कल्चर के डांस का मुद्दा नहीं मिलता है. ये फिल्म बाप-बेटे की कहानी है. इस फिल्म के माध्यम से हिंदुस्तानी कल्चर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया है."- गणेश आचार्य, कोरियोग्राफर
'बिहार में टैलेंट की नहीं कमी': उन्होंने कहा कि देहाती डिस्को फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है, जहां पर आज के समय में भी डांस करने की इजाजत नहीं है. डांस को लोग अछूत मानते हैं इसलिए इस फिल्म के जरिए जो लोग भी जिनको डांस करने की इच्छा हो एक्टिंग करने की इच्छा हो वह पूर्ण रुप से आगे आए और अपने टैलेंट को देश दुनिया में फैलाए. बिहार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. देहाती डिस्को फिल्म में बिहार और यूपी के काफी कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म में बिहारी कलाकार ज्यादा हैं इसलिए बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए.
पढ़ें- पटना में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, शोरूम उद्घाटन के दौरान एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे लोग
पढ़ें- ETV भारत से बोलीं शबाना आजमी, 'लड़कियों को पोशाक के आधार पर न आंकें, सोच बदलिए'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP