पटना: चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव आज आख़िरी चरण के मतदान होने के साथ सम्पन्न हो गया. लोजपा बिहार की जनता का लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करती है. पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. और अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन पर सभी का आशीर्वाद माँगा.
...नीतीश को मिलता जीवनदान
एक्जिट पोल के नतीजे पर चिराग ने कहा कि लोजपा एनडीए में रहती जो नीतीश को जीवन दान मिलता. लेकिन यह बिहार के लिए यह ठीक नहीं था. चिराग़ पासवान ने कहा की लोजपा ने नीतीश को 60 सीटों चुनाव में टक्कर दी है. उम्मीद है वहां लोजपा प्रत्याशी की जीत होगी. वहीं 60 सीटों पर महागठबंधन से लोजपा लड़ रही है. चिराग ने ट्वीट करते हुए कहा घमण्ड की हार होगी. भाजपा के साथियों को पहले ही बता दिया था की नीतीश के साथ नहीं जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद किया है. 135 सीट पर चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी लड़ी रही है. 60 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी सीधा लड़ रही है. इन सीटों पर जेडीयू 3 या 4 नम्बर पर है.
-
बिहार विधानसभा चुनाव आज आख़िरी चरण के मतदान होने के साथ सम्पन्न हुए।@LJP4India बिहार की जनता का लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करती है।पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने #बिहार1stबिहारी1st विजन पर सभी का आशीर्वाद माँगा।बिहार जीतेगा।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार विधानसभा चुनाव आज आख़िरी चरण के मतदान होने के साथ सम्पन्न हुए।@LJP4India बिहार की जनता का लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करती है।पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने #बिहार1stबिहारी1st विजन पर सभी का आशीर्वाद माँगा।बिहार जीतेगा।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) November 7, 2020बिहार विधानसभा चुनाव आज आख़िरी चरण के मतदान होने के साथ सम्पन्न हुए।@LJP4India बिहार की जनता का लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त करती है।पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने #बिहार1stबिहारी1st विजन पर सभी का आशीर्वाद माँगा।बिहार जीतेगा।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) November 7, 2020
चिराग पासवान ने कहा कि आज अकेले लड़ कर पार्टी पुरे प्रदेश में पार्टी खड़ी हुई है. लोक जनशक्ति पार्टी अकेले बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ी है. पार्टी को ख़ुशी है कि पार्टी अपने सिद्धांत पर चुनाव लड़ी है. जेडीयू के साथ जाना भाजपा को भारी पड़ेगा. यह पहले ही बता दिया था. लोजपा गठबंधन में साथ में लड़ के 2 सीट जीती थी. पिछले बार से ज़्यादा सीटें पार्टी अकेले लड़ के जीत रही है. चिराग ने कहा लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ नीतीश मुक्त बिहार.