पटना: जिले के मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में बीते 29 मई की रात दो महादलित युवकों की निर्मम हत्या के मामले में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया. चिराग पासवान ने दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
बता दें कि, घोसवरी थाना क्षेत्र के संजय मांझी के पुत्र सोल्जर मांझी और गणेश मांझी के पुत्र गोलू मांझी की अपराधियों ने कुछ दिनों पहले पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. दोनों युवकों के शव गांव के करीब एक किलोमीटर दूर पूरब की ओर गड्ढे में बरामद हुए थे. दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद बीते 4 जून को लोजपा की 6 सदस्यीय कमेटी ने स्थल का दौरा किया. साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की थी. उक्त कमेटी ने मुलाकात के दौरान परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था. मुलाकात के दौरान हत्याकांड के अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने की थी.
पीड़ित परिवारों के लिए सरकारी मदद की मांग
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मृतकों के परिजनों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी मदद की मांग की है. उन्होंने सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20-20 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस दोहरे हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी से कड़ी करवाई सुनिश्चित करने को कहा है.