ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने लिखा CM को पत्र, मोकामा दोहरा हत्याकांड में परिजनों के लिए मांगी मदद - सरकारी मदद

मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के दो युवकों की कुछ दिनों पहले अज्ञात लोगों ने सर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:37 PM IST

पटना: जिले के मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में बीते 29 मई की रात दो महादलित युवकों की निर्मम हत्या के मामले में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया. चिराग पासवान ने दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

बता दें कि, घोसवरी थाना क्षेत्र के संजय मांझी के पुत्र सोल्जर मांझी और गणेश मांझी के पुत्र गोलू मांझी की अपराधियों ने कुछ दिनों पहले पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. दोनों युवकों के शव गांव के करीब एक किलोमीटर दूर पूरब की ओर गड्ढे में बरामद हुए थे. दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद बीते 4 जून को लोजपा की 6 सदस्यीय कमेटी ने स्थल का दौरा किया. साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की थी. उक्त कमेटी ने मुलाकात के दौरान परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था. मुलाकात के दौरान हत्याकांड के अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने की थी.

चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र
चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र

पीड़ित परिवारों के लिए सरकारी मदद की मांग
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मृतकों के परिजनों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी मदद की मांग की है. उन्होंने सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20-20 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस दोहरे हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी से कड़ी करवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

पटना: जिले के मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के टाल में बीते 29 मई की रात दो महादलित युवकों की निर्मम हत्या के मामले में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया. चिराग पासवान ने दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

बता दें कि, घोसवरी थाना क्षेत्र के संजय मांझी के पुत्र सोल्जर मांझी और गणेश मांझी के पुत्र गोलू मांझी की अपराधियों ने कुछ दिनों पहले पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. दोनों युवकों के शव गांव के करीब एक किलोमीटर दूर पूरब की ओर गड्ढे में बरामद हुए थे. दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद बीते 4 जून को लोजपा की 6 सदस्यीय कमेटी ने स्थल का दौरा किया. साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट की थी. उक्त कमेटी ने मुलाकात के दौरान परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया था. मुलाकात के दौरान हत्याकांड के अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग परिजनों ने की थी.

चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र
चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र

पीड़ित परिवारों के लिए सरकारी मदद की मांग
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मृतकों के परिजनों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकारी मदद की मांग की है. उन्होंने सोल्जर मांझी और गोलू मांझी के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20-20 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इस दोहरे हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी से कड़ी करवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.