कोरोना को लेकर बिहार में केंद्रीय टीम भेजने का चिराग ने किया 'वेलकम', PM मोदी का जताया आभार - पटना
चिराग पासवान ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उनका मानना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय टीम की मदद से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है.
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण का केस लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने एक केंद्रीय टीम बिहार भेजने का फैसला किया है. केंद्र सरकार के इस फैसले का एलजेपी अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने स्वागत किया है. वहीं, चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
चिराग पासवान का कहना है कि केंद्रीय टीम के बिहार आने से उम्मीद बढ़ गई है. बिहार में कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लग सकता है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारे हैं और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारियों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है. जिससे हालात को काबू में लाया जा सके.'
-
बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारीयों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारीयों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 18, 2020बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारीयों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 18, 2020
पीएम के निर्णय को सराहा
एक अन्य ट्वीट में चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद.
-
कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।@PMOIndia
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।@PMOIndia
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 18, 2020कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद।@PMOIndia
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 18, 2020