पटना: जमुई से लोकसभा सदस्य चिराग पासवान (Chirag Paswan) पार्टी के दो फाड़ होने के बाद बिहार में आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) कर रहे हैं. शुक्रवार से चिराग ने आशीर्वाद यात्रा पार्ट-2 की शुरुआत की. इस कड़ी में वे शनिवार को पूर्णिया पहुंचे थे. इधर, रविवार को वे अगमकुआं शीतला मन्दिर पहुंचे. वहां उन्होंने शीतला के समक्ष पूजा-अर्चना की और हवन किया. उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने कहा कि वे पार्टी की मजबूती की कामना करने मां के दरबार में पहुंचा हूं. माता शीतला के प्रति मेरी अटूट आस्था है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में 'आशीर्वाद' लेने के दौरान बोले चिराग- सर्वदलीय बैठक नहीं, पिता के सपनों को पूरा करना पहली प्राथमिकता
गौरतलब है कि इन दिनों चिराग पासवान पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतने के लिये आशीर्वाद यात्रा पर हैं. वे इस दौरान विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. आशीर्वाद यात्रा का पहला चरण 12 जुलाई तक था. लेकिन, यात्रा को बीच में ही छोड़कर चिराग पासवान शनिवार को अचानक दिल्ली लौट गए थे. अब उनकी आशीर्वाद यात्रा पार्ट-2 शुक्रवार यानी 16, 17 और 18 जुलाई को होनी है. बता दें कि लोजपा में पड़ी फूट के बाद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के जरिए बिहार की जनता का समर्थन जुटाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) द्वारा 18 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) शामिल नहीं होंगे. इसके पीछे वजह ये बताई जा रही है कि बैठक से महज दो-तीन दिन पहले ही उन्हें आमंत्रित किया गया है. वहीं, बिहार में आशीर्वाद यात्रा ( Ashirwad Yatra ) के दूसरे चरण के लिए पहले से तय शेड्यूल भी इसका कारण माना जा रहा है.