ETV Bharat / state

चिराग पासवान ने एनडीए नेताओं को दिया दही चूड़ा का भोज, लालू और नीतीश पर साधा निशाना - Chirag Paswan Dahi Chuda Bhoj

Chirag Paswan Dahi Chuda Bhoj पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार को मनाया गया. राजनीतिक गलियारे में दही चूड़ा का भोज अभी भी चल रहा है. आज बुधवार 17 जनवरी को लोजपाआर के सांसद चिराग पासवान ने एनडीए नेताओं को दही चूड़ा का भोज दिया. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर
चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 3:23 PM IST

चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर.

पटना: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर आज दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव, रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के अन्य नेता पहुंचे थे. सभी ने एक दूसरे को तिल और गुड़ खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी. चिराग पासवान ने इस मौके पर कहा कि शुरू से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता रहा है. यह परंपरा है. इस मौके पॉलिटिकल बयानबाजी भी हुई.

"खरमास खत्म हो गया है, लेकिन नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बनेंगे या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. इस पर बयान देना अभी उचित नहीं है. नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. जब औपचारिक रूप से वह घोषणा करेंगे कि हम एनडीए में शामिल हो रहे हैं, तब प्रतिक्रिया देना उचित होगा."- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर

चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा.
चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा.
लालू यादव सनातन विरोधी रहे हैं: लालू प्रसाद यादव राम मंदिर नहीं जाएंगे, इस बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव शुरू शुरू से सनातन विरोधी रहे हैं. इंडिया गठबंधन के तमाम लोगों की सोच यही है. साउथ की एक पार्टी बोलती है कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए. इस पर किसी ने बयान देना उचित नहीं समझा. लालू प्रसाद यादव के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर हमेशा रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हैं. ऐसे में लालू प्रसाद यादव राम मंदिर नहीं जा रहे हैं तो, इसमें आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि 22 जनवरी देश में इतिहास रचने जा रहा है, इस पर सनातन धर्म के लोग खुश हैं. मैं भी इसमें हिस्सा लेने जा रहा हूं.

नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैंः नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे तो उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की चिंता बढ़ेगी, इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि चिराग पासवान को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. चिराग पासवान ने जिसको थर्ड पार्टी के रूप में बिहार में बनाने का काम किया उसको चिंता करने की क्या जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर सोचेंगे कि जहां पर हैं इस तेवर में यहां पर आएंगे ऐसा नहीं होता है. नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. उनके आने और जाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है. एनडीए में सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान ने कहा कि यह बीजेपी का फैसला है. वह जो फैसला करेगी, हमें मंजूर है.


आर्थिक रूप से कमजोर को आर्थिक सहायता, चुनावी झुनझुना हैः बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 2 लाख रुपये की सहायता देगी, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह किस आधार पर सरकार फैसला करेगी कि कौन आर्थिक रूप से कमजोर है और कौन नहीं है. क्योंकि उन्होंने जो जातीय गणना करायी थी उसका अभी तक कोई आधार नहीं बताया है. 90 लाख से अधिक परिवार गरीबी रेखा के नीचे है. ऐसे परिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो-दो लाख रुपए देने का निश्चय किया है, जिसको वह मास्टर स्टॉक बता रहे हैं. बिहार की जनता जानती है कि यह एक चुनावी झुनझुना है, बिहार की जनता को यह राशि मिलेगी या नहीं यह तो समय बताएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'देश इटली से नहीं भारत की सनातनी परंपरा से चलेगा', सम्राट चौधरी का विपक्ष पर तंज

इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं के यहां दही-चूड़ा भोज का आयेजन, पार्टी प्रवक्ता ने कहा- 'राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा, खुशी की बात'

चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर.

पटना: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आवास पर आज दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव, रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के अन्य नेता पहुंचे थे. सभी ने एक दूसरे को तिल और गुड़ खिलाकर मकर संक्रांति की बधाई दी. चिराग पासवान ने इस मौके पर कहा कि शुरू से दही चूड़ा भोज का आयोजन किया जाता रहा है. यह परंपरा है. इस मौके पॉलिटिकल बयानबाजी भी हुई.

"खरमास खत्म हो गया है, लेकिन नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बनेंगे या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. इस पर बयान देना अभी उचित नहीं है. नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. जब औपचारिक रूप से वह घोषणा करेंगे कि हम एनडीए में शामिल हो रहे हैं, तब प्रतिक्रिया देना उचित होगा."- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर

चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा.
चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा.
लालू यादव सनातन विरोधी रहे हैं: लालू प्रसाद यादव राम मंदिर नहीं जाएंगे, इस बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद यादव शुरू शुरू से सनातन विरोधी रहे हैं. इंडिया गठबंधन के तमाम लोगों की सोच यही है. साउथ की एक पार्टी बोलती है कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए. इस पर किसी ने बयान देना उचित नहीं समझा. लालू प्रसाद यादव के मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर हमेशा रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हैं. ऐसे में लालू प्रसाद यादव राम मंदिर नहीं जा रहे हैं तो, इसमें आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि 22 जनवरी देश में इतिहास रचने जा रहा है, इस पर सनातन धर्म के लोग खुश हैं. मैं भी इसमें हिस्सा लेने जा रहा हूं.

नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैंः नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होंगे तो उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की चिंता बढ़ेगी, इस सवाल के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि चिराग पासवान को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. चिराग पासवान ने जिसको थर्ड पार्टी के रूप में बिहार में बनाने का काम किया उसको चिंता करने की क्या जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर सोचेंगे कि जहां पर हैं इस तेवर में यहां पर आएंगे ऐसा नहीं होता है. नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. उनके आने और जाने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है. एनडीए में सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान ने कहा कि यह बीजेपी का फैसला है. वह जो फैसला करेगी, हमें मंजूर है.


आर्थिक रूप से कमजोर को आर्थिक सहायता, चुनावी झुनझुना हैः बिहार सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 2 लाख रुपये की सहायता देगी, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह किस आधार पर सरकार फैसला करेगी कि कौन आर्थिक रूप से कमजोर है और कौन नहीं है. क्योंकि उन्होंने जो जातीय गणना करायी थी उसका अभी तक कोई आधार नहीं बताया है. 90 लाख से अधिक परिवार गरीबी रेखा के नीचे है. ऐसे परिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो-दो लाख रुपए देने का निश्चय किया है, जिसको वह मास्टर स्टॉक बता रहे हैं. बिहार की जनता जानती है कि यह एक चुनावी झुनझुना है, बिहार की जनता को यह राशि मिलेगी या नहीं यह तो समय बताएगा.

इसे भी पढ़ेंः 'देश इटली से नहीं भारत की सनातनी परंपरा से चलेगा', सम्राट चौधरी का विपक्ष पर तंज

इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं के यहां दही-चूड़ा भोज का आयेजन, पार्टी प्रवक्ता ने कहा- 'राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा, खुशी की बात'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.