पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में कितना भी रोड शो या रैली कर लें, लेकिन बिहार की जनता ने इस बार एनडीए के उम्मीदवार को ही जिताने का संकल्प लिया है.
चिराग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने प्रियंका गांधी पर सवाल उठाया है. कांग्रेस पार्टी के लोग इसका भी जवाब दें कि उनके नेता प्रियंका गांधी पर सवाल क्यों उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहते हैं कि बिहार को उन्होंने गरीब बनाया है. निश्चित तौर पर इस बयान पर उन्हीं को जवाब देना चाहिए कि आखिर बिहार में जब उनकी सरकार थी तो क्या हालत करके उन लोगों ने रखा था. बिहार में सबसे ज्यादा विकास अगर हुआ है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में ही हुआ है जो साफ-साफ दिखता है.
ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं- चिराग
चिराग ने पश्चिम बंगाल की घटना पर फिर से कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं. ममता बनर्जी बंगाल में तानाशाही रवैया अपनाई हुई हैं. पूरा देश इसे देख रहा है और वहां जनता इसका जवाब वोट से देगी.
NDA की जीत का दावा
चुनाव प्रचार से लौटते समय पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए जीत रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी या महागठबंधन के पार्टी का क्या एजेंडा है वह साफ हो गया है. वो लोग जिस तरह से देश चलाना चाहते हैं, जनता उनका साथ नहीं दे रही है.