पटना: रंगों का त्योहार होली आज देश भर में मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी और उससे जुड़ी गाइडलाइंस के बीच आज राजधानी पटना में बच्चों द्वारा कुर्ता फाड़ होली मनाई जा रही है. कोरोना काल के दौरान पहली बार होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में होली की धूम मची हुई है.
ये भी पढ़ें...बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 351 नए मामले आए सामने, 59031 सैम्पल की हुई जांच
कोरोना के बीच होली की धूम
कोरोना महामारी के बीच बच्चों में होली को लेकर उत्साह बिल्कुल कम नहीं है. बच्चे अपने घरों के आसपास ही धूम-धाम से होली का त्यौहार मना रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस जारी होने के बाद बिहार सरकार ने भी कोरोना महामारी को लेकर जो गाइडलाइंस जारी किया है. उसका असर राजधानी पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें...पूर्णिया के किसानों की किस्मत बदल रहा ड्रैगन फ्रूट, एक एकड़ में 20 लाख तक कमाई
कोरोना के लेकर बिहार सरकार अलर्ट
देश में कोरोना की रफ्तार तेजी पकड़ रही है. होली के दौरान बिहार लौट रहे प्रवासियों को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है. स्टेशन, एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर कोरोना की जांच करवाई जा रही है. होली मिलने-जुलने का त्यौहार है लेकिन कोरोना के लिए गाइडलाइंस का पालन पटनावासी कर रहें हैं.