पटनाः होली पर्व को लेकर आज से सभी सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं. स्कूल बंद होते ही बच्चों के चेहरे मुस्कान आ गयी हैं. होली के जश्न अभी से शुरू हो गये हैं. बच्चे एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशी मनाते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चों पर होली की खुमारी धीरे-धीरे चढ़ने लगी है. बच्चों की होली सबसे अलग और खास होती है.
इसे भी पढ़ेंः होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव
1 अप्रैल को खुलेंगे स्कूल
कोरोना संक्रमण के बीच रंगों का त्यौहार होली सोमवार को है. होलिका दहन के बाद लोग रंगों में सराबोर हो जाते हैं. आपको बताते चलें कि कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल खोल दिये गये थे. बच्चों का स्कूल आना शुरू हो गया था. अब होली को लेकर स्कूलों में फिर से छुट्टी हो गई है. अब 1 अप्रैल को स्कूल खुलेंगे.
इसे भी पढ़ेंः होली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं पुख्ता इंतजाम, असामाजिक तत्व पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस बार की होली खास
बच्चों ने कहा कि इस बार की होली खास है. बहुत दिनों बाद दोस्तों से मुलाकात हुई है. वे काफी मस्ती कर रहे हैं. हालांकि कोरोना को लेकर भी अभी पूरी सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन भी कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है. प्रशासन की ओर से कई तरह के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.