ETV Bharat / state

पटना में नाना बना हैवान, नाती की हत्या कर कुएं में शव को फेका - कुएं से बच्चे का शव बरामद

पटना (Crime In Patna) के दुल्हिनबाजार में हैवान नाना ने नाती की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं कुएं में शव को फेक कर फरार हो गया. मृतक बच्चे की मां ने अपने बेटे के हत्या का आरोप पिता पर लगायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में नाना बना हैवान
पटना में नाना बना हैवान
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:47 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिनबाजार थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपको आश्चर्य होगा. यहां एक हैवान नाना ने गला दबाकर अपने नाती की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने शव को कुएं में छुपा दिया. सोमवार की शाम पुलिस ने कुएं से बच्चे का शव बरामद (Child Body Recovered From Well In Patna) किया है. मृतक बच्चे की मां ने दुल्हिनबाजार थाने में अपने पिता के खिलाफ अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में गंडक नदी से बरामद हुआ मासूम का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कुएं से बच्चे का शव बरामद: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपहृत बच्चे का शव दुल्हिनबाजार पुलिस ने सोमवार की शाम थानाक्षेत्र के सरकुना गांव के कुएं से बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक आरा निवासी अभय कुमार अपनी पत्नी रीना कुमारी और 8 वर्ष के बेटे आयुष कुमार के साथ दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव अपने ससुराल शादी समारोह में पहुंचे थे. शादी के दिन अचानक उनका बेटा आयुष कुमार लापता हो गया. अपने बेटे के लापता होने पर मां रीना कुमारी ने दुल्हिनबाजार थाने में अपने पिता दुखित यादव पर बेटे के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया.

शादी के दिन से गायब था बच्चा: मृतक आयुष कुमार के पिता अभय कुमार ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व उनके ससुर दुखित यादव की पत्नी सीता देवी का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अपनी सास सीता देवी के इलाज में उन्होंने काफी मदद किया था, लेकिन उनकी सास की मौत के बाद उनके ससुर दुखित यादव ने दामाद पर सास के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. अभय ने बताया था कि उसी वक्त उनके ससुर दुखित यादव ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी. अपने बेटे के अचानक लापता हो जाने के बाद उनके घर में कोहराम मचा था. वहीं शादी के दिन से ही दुखित यादव भी घर से फरार बताया जा रहा है.

आरोपी दुखित यादव फरार: सोमवार की शाम लापता बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एसपी अध्यक्ष सरोज भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से आरोपी दुखित यादव मौके से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है. वहीं मृतक बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामा ने पिता पर लगाया आरोप: मृतक बच्चे के मामा आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता दुखित यादव द्वारा ही भगीना की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. घटना के बाद से उनके पिता फरार हो गए हैं. जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें अपने पिता को आरोपी बनाया था. मृतक के मामा ने बताया कि उनके पिता ने ही भगीना की गला दबाकर हत्या कर शव को कुएं में फेका है.

ओरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घटना की पुष्टि करते हुए दुल्हिनबाजार थाना के एएसआई अरुण पांडेय ने बताया कि सरकुना गांव में कुएं से बच्चे के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतक बच्चे कि पहचान आयुष (8 वर्ष) के रूप में की गई है. उन्होंने आगे बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की हत्या की गई है या कोई और कारण है. हालांकि आयुष की मां रीना कुमारी ने अपने पिता दुखित यादव पर अपने बेटे के अपहरण करने की मामला चार दिनों पहले दर्ज कराया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिनबाजार थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपको आश्चर्य होगा. यहां एक हैवान नाना ने गला दबाकर अपने नाती की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी ने शव को कुएं में छुपा दिया. सोमवार की शाम पुलिस ने कुएं से बच्चे का शव बरामद (Child Body Recovered From Well In Patna) किया है. मृतक बच्चे की मां ने दुल्हिनबाजार थाने में अपने पिता के खिलाफ अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में गंडक नदी से बरामद हुआ मासूम का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कुएं से बच्चे का शव बरामद: घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि अपहृत बच्चे का शव दुल्हिनबाजार पुलिस ने सोमवार की शाम थानाक्षेत्र के सरकुना गांव के कुएं से बरामद किया है. ग्रामीणों के मुताबिक आरा निवासी अभय कुमार अपनी पत्नी रीना कुमारी और 8 वर्ष के बेटे आयुष कुमार के साथ दुल्हिनबाजार के सरकुना गांव अपने ससुराल शादी समारोह में पहुंचे थे. शादी के दिन अचानक उनका बेटा आयुष कुमार लापता हो गया. अपने बेटे के लापता होने पर मां रीना कुमारी ने दुल्हिनबाजार थाने में अपने पिता दुखित यादव पर बेटे के अपहरण करने का मामला दर्ज कराया.

शादी के दिन से गायब था बच्चा: मृतक आयुष कुमार के पिता अभय कुमार ने बताया कि लगभग 6 माह पूर्व उनके ससुर दुखित यादव की पत्नी सीता देवी का पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अपनी सास सीता देवी के इलाज में उन्होंने काफी मदद किया था, लेकिन उनकी सास की मौत के बाद उनके ससुर दुखित यादव ने दामाद पर सास के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. अभय ने बताया था कि उसी वक्त उनके ससुर दुखित यादव ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी. अपने बेटे के अचानक लापता हो जाने के बाद उनके घर में कोहराम मचा था. वहीं शादी के दिन से ही दुखित यादव भी घर से फरार बताया जा रहा है.

आरोपी दुखित यादव फरार: सोमवार की शाम लापता बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एसपी अध्यक्ष सरोज भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से आरोपी दुखित यादव मौके से फरार है. जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है. वहीं मृतक बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामा ने पिता पर लगाया आरोप: मृतक बच्चे के मामा आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता दुखित यादव द्वारा ही भगीना की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया है. घटना के बाद से उनके पिता फरार हो गए हैं. जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें अपने पिता को आरोपी बनाया था. मृतक के मामा ने बताया कि उनके पिता ने ही भगीना की गला दबाकर हत्या कर शव को कुएं में फेका है.

ओरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: घटना की पुष्टि करते हुए दुल्हिनबाजार थाना के एएसआई अरुण पांडेय ने बताया कि सरकुना गांव में कुएं से बच्चे के शव को पुलिस ने बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. मृतक बच्चे कि पहचान आयुष (8 वर्ष) के रूप में की गई है. उन्होंने आगे बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा कि बच्चे की हत्या की गई है या कोई और कारण है. हालांकि आयुष की मां रीना कुमारी ने अपने पिता दुखित यादव पर अपने बेटे के अपहरण करने की मामला चार दिनों पहले दर्ज कराया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, घर से कुछ दूर पर मिली लाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.