पटनाः बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को तीसरी बार सेवा विस्तार मिला है. फरवरी महीने में उनकी सेवा समाप्त हो रही है. पिछले महीने ही बिहार सरकार ने मुख्य सचिव के 6 महीने का सेवा विस्तार के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने बिहार की अनुशंसा स्वीकृत करते हुए मुख्य सचिव को 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया है.
बता दें कि 1 जून 2018 को पहली बार दीपक कुमार बिहार के मुख्य सचिव पद पर बैठे थे. फरवरी 2020 में ही उनकी सेवा समाप्त हो रही थी. जिसके बाद से 6-6 महीने का दो बार एक्सटेंशन इन्हें मिल चुका है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक चिट्ठी या सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
लगातार डेढ़ सालों तक मिला सेवा विस्तार
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दीपक कुमार को 6 महीने मुख्य सचिव के पद पर बने रहने के लिए सेवा विस्तार कर दिया गया है. इसकी आधिकारिक पुष्टि जल्दी ही हो जाएगी. इस फैसले के साथ ही दीपक कुमार बिहार के पहले मुख्य सचिव होंगे जो लगातार डेढ़ सालों तक सेवा विस्तार के साथ पद पर बने रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः PMCH होगा वर्ल्ड क्लास, CM नीतीश कुमार ने नए भवन का किया शिलान्यास
कई महत्वपूर्ण पदों पर दे चुके हैं योगदान
1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार तकरीबन 13 जिलों में डीएम के तौर पर काम कर चुके हैं. जिसमे बक्सर, नालंदा, हजारीबाग, मोतिहारी जैसे प्रमुख जिले हैं. इसके अलावा बिहार के स्वास्थ्य, नगर विकास, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, पर्यटन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में भी अपना योगदान दिया है.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान कुमार ईएसआईसी के डीजी और एनएचएआई के चेयरमैन के पद पर रह चुके हैं. वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के पद पर भी कुछ महीने तक काम कर चुके हैं.