ETV Bharat / state

1 जून से अनलॉक की ओर कदम बढ़ा सकती है बिहार सरकार, सोमवार को फैसला लेंगे CM नीतीश - Chief Minister Nitish Kumar

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 1 जून तक बिहार में लॉकडाउन लगा है. लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होने वाली है. सूत्रों के अनुसार 1 जून से सरकार अनलॉक की ओर बढ़ सकती है. लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन थोड़ी छूट के साथ.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 30, 2021, 5:16 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद बिहार सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था. 10 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन के बाद दूसरी बार फिर से 10 दिनों के लिए 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया. तीसरी बार सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन लगाया है. अब 1 जून के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सरकार को फैसला लेना है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह

सूत्रों के अनुसार अब सरकार अनलॉक की ओर कदम बढ़ा सकती है. कई तरह की छूट के साथ सरकार लॉकडाउन को लागू करेगी. बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने सरकार से मांग की है कि अभी लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जाए कुछ रियायतें जरूर दी जाए.

देखें वीडियो

2 फीसदी से नीचे आया संक्रमण दर
बिहार में 5 मई को लॉकडाउन लगा था. लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. 29 मई को 1500 से भी कम कोरोना के नए मरीज मिले. कोरोना संक्रमण का दर 2% से नीचे आ गया है. ऐसे में 1 जून तक लॉकडाउन अभी लगा हुआ है. सरकार लॉकडाउन को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेगी.

आईएमए की मांग, जारी रहे लॉकडाउन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. इसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार अब सरकार कड़े प्रतिबंधों के साथ अनलॉक की तरफ कदम बढ़ाएगी. फिलहाल 1 सप्ताह तक कई तरह की छूट के साथ लॉकडाउन जारी रह सकता है. इधर आईएमए ने भी लॉकडाउन फिलहाल समाप्त नहीं करने की मांग की है.

"लॉकडाउन का काफी अच्छा असर हुआ है. संक्रमण घटा है. मृत्यु दर भी घटा है. अभी जो गंभीर मरीज पहले से भर्ती हैं उन्हीं की मौत हो रही है. ऐसे में सरकार कुछ रियायतें लोगों को दें, लेकिन लॉकडाउन समाप्त नहीं करें."- डॉक्टर अजय कुमार, अध्यक्ष, आईएमए बिहार

यह भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद बिहार सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था. 10 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन के बाद दूसरी बार फिर से 10 दिनों के लिए 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया. तीसरी बार सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन लगाया है. अब 1 जून के बाद लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सरकार को फैसला लेना है.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह

सूत्रों के अनुसार अब सरकार अनलॉक की ओर कदम बढ़ा सकती है. कई तरह की छूट के साथ सरकार लॉकडाउन को लागू करेगी. बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने सरकार से मांग की है कि अभी लॉकडाउन समाप्त नहीं किया जाए कुछ रियायतें जरूर दी जाए.

देखें वीडियो

2 फीसदी से नीचे आया संक्रमण दर
बिहार में 5 मई को लॉकडाउन लगा था. लॉकडाउन लगने के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं. 29 मई को 1500 से भी कम कोरोना के नए मरीज मिले. कोरोना संक्रमण का दर 2% से नीचे आ गया है. ऐसे में 1 जून तक लॉकडाउन अभी लगा हुआ है. सरकार लॉकडाउन को लेकर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेगी.

आईएमए की मांग, जारी रहे लॉकडाउन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी. इसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार अब सरकार कड़े प्रतिबंधों के साथ अनलॉक की तरफ कदम बढ़ाएगी. फिलहाल 1 सप्ताह तक कई तरह की छूट के साथ लॉकडाउन जारी रह सकता है. इधर आईएमए ने भी लॉकडाउन फिलहाल समाप्त नहीं करने की मांग की है.

"लॉकडाउन का काफी अच्छा असर हुआ है. संक्रमण घटा है. मृत्यु दर भी घटा है. अभी जो गंभीर मरीज पहले से भर्ती हैं उन्हीं की मौत हो रही है. ऐसे में सरकार कुछ रियायतें लोगों को दें, लेकिन लॉकडाउन समाप्त नहीं करें."- डॉक्टर अजय कुमार, अध्यक्ष, आईएमए बिहार

यह भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.