पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना शहर के कुछ इलाकों का भ्रमण किया. पूरे काफिले के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सगुना मोड़, दानापुर, दीघा, गांधी मैदान, इनकम टैक्स सहित कई इलाकों में गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि लोग मास्क लगा रहे हैं या नहीं. जिसके बाद सीएम ने ट्वीट कर बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें: BPSC के रिजल्ट पर उठने लगे सवाल, JVP ने कहा- रिजल्ट में हुई है गड़बड़ी
नीतीश कुमार ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया. देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है. बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें.
-
आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 10, 2021आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 10, 2021
चार बार लगाया गया लॉकडाउन
बता दें कि बिहार सरकार ने 5 मई को पहली बार लॉकडाउन लगाया था. 10 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन के बाद दूसरी बार फिर से 10 दिनों के लिए 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया. तीसरी बार सरकार ने 1 जून तक लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद 8 जून तक लॉकडाउन लगाया गया था.
विभिन्न इलाकों की स्थिति का लिया जायजा
जब बिहार में लॉकडाउन नहीं लगा हुआ था, उस दौरान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर का जायजा लिया था. फिर लॉकडाउन लगने के बाद भी शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर स्थिति को देखा था और आज लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है कि नहीं इसे भी देखा.
ये भी पढ़ें: Lockdown खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार
रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत
बता दें कि बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (corona infection) के 589 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,114 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 20 संक्रमितों की मौत हुई है. बुधवार को कुल 1,00,196 नमूनों की जांच की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,114 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो कर अपने घर लौट गए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 7353 तक पहुंच गई है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,478 तक पहुंच गया है.