पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन (Heeraben Passes Away) पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar ) ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति है. मां का स्थान कोई नहीं ले सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुई हीरा बा, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि
-
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। (1/2) @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। (1/2) @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 30, 2022माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। (1/2) @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 30, 2022
''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां हीरा बेन जी का निधन दुःखद हैं. मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता. दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
पीएम मोदी ट्वीट कर दी थी जानकारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया. पीएम मोदी ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. पीएम मोदी ने इस साल अपनी मां के 100वें जन्मदिन के पलों को भी याद किया. पीएम मोदी की मां की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपनी मां हीरा बेन के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुखाग्नि दी.
-
धन्य है वह माँ जिसने इस देश का उद्धार किया । ईश्वर दिवंगत दिव्यात्मा हीराबा जी को अपने सर्वोच्च लोक में स्थान दे व भारतवर्ष की भूमि को उपकृत करने वाली माता के रूप में उन्हें फिर से पुनर्जन्म दें । ॐ शांति । 🙏🙏🙏
— Suraj CBI (@SurajRo33085282) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धन्य है वह माँ जिसने इस देश का उद्धार किया । ईश्वर दिवंगत दिव्यात्मा हीराबा जी को अपने सर्वोच्च लोक में स्थान दे व भारतवर्ष की भूमि को उपकृत करने वाली माता के रूप में उन्हें फिर से पुनर्जन्म दें । ॐ शांति । 🙏🙏🙏
— Suraj CBI (@SurajRo33085282) December 30, 2022धन्य है वह माँ जिसने इस देश का उद्धार किया । ईश्वर दिवंगत दिव्यात्मा हीराबा जी को अपने सर्वोच्च लोक में स्थान दे व भारतवर्ष की भूमि को उपकृत करने वाली माता के रूप में उन्हें फिर से पुनर्जन्म दें । ॐ शांति । 🙏🙏🙏
— Suraj CBI (@SurajRo33085282) December 30, 2022
तबीयत खराब होने से हीराबेन का निधन: बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने तब उनकी हालत को स्थिर बताया था. लेकिन गुरुवार की रात फिर अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसी बीच उनका निधन हो गया. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी. हीराबेन के निधन पर सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने शोक सांत्वना दी है.