पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीएम सचिवालय स्थित संवाद में डीजीपी एसके सिंघल से रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले में अनुसंधान और जांच की अपडेट स्थिति की जानकारी ली.
डीजीपी ने मुख्यमंत्री को अब तक हुई जांच के संबंध में विभिन्न तथ्यों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आए पुलिस
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के अन्य जिलों में भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आए. सरकार हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- रूपेश हत्याकांड से गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?