पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार (Nitish Kumar Janata Darbar) में फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. इस दौरान फरियादी का नाम सुन सीएम हंस पड़े. दरअसल नीतीश कुमार के सामने फरियाद लेकर नीतीश कुमार नाम के फरियादी बैठे थे. इसी दौरान नीतीश कुमार को गले में परेशानी होने लगी. उन्होंने तुरंत गर्म पानी मंगवाया.
ये भी पढ़ें- CM ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन, कहा- 'बेगूसराय से एक ही तरह के मामले आए हैं.. तुरंत देखिये'
सीएम नीतीश को पानी लाकर दिया गया. लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि, "नॉर्मल पानी नहीं एकदम गर्म पानी लाओ. थोड़ी देर में सीएम को गर्म पानी लाकर दिया गया. सीएम ने पानी लेते हुए कहा कि, अचानक से बहुत खांसी जैसा हो रहा था."
सीएम नीतीश कुमार के दरबार में पहुंचे फरियादी से सीएम ने कहा कि, "आपका भी वही नाम है जो मेरा नाम है. आजकल सब नाम भी रख लेता है कुमारे पर.: फरियादी नीतीश कुमार ने अपनी गांव की समस्या से सीएम को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि, सरकारी जमीन को किराए पर दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'
इसी दौरान एक और फरियादी मुजफ्फरपुर से सीएम के दरबार में पहुंचा. फरियादी ने सीएम को बताया कि, "दो साल पहले मेरे बेटे का अपहरण कर लिया गया था. आजतक कुछ पता नहीं चला. थाने में 50 हजार रुपये की मांग की जाती है."
सीएम ने फरियादी की बात सुनकर कहा कि, अभी तक आपके बेटे का पता नहीं चला. फिर संबंधित विभाग को फोन कर सीएम ने फटकार लगाई और पूरे मामले को जल्द से जल्द देखने को कहा.
मुख्यमंत्री ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. इसे http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- आज अधिकारियों पर काफी गरम दिखे CM नीतीश, जनता दरबार में कई बार लगा दी क्लास
दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती है. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के तमाम पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.
कोरोना के समय आयोजित हो रहे जनता दरबार में विशेष एहतियात बरती जा रही है. 200 से भी कम लोगों को इस बार बुलाया जा रहा है. हालांकि, ऐसे लोग जिन्होंने कई महीने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, अब तक बुलावा नहीं आने से निराश होकर जनता दरबार के बाहर भी पहुंच रहे हैं. अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से जनता दरबार के बाहर ही गुहार लगा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP