पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर हर तरफ धूम मची हुई है. प्रदेश वासियों के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर छठ पूजा मनाया.
सीएम ने दिया अर्घ्य
सीएम के रिश्तेदारों ने उपवास रखा था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भगवान भास्कर की उपासना की. इसके चौथे दिन उन्होंने उगते हुये सुर्य को अर्घ्य दिया. छठ व्रत में भगवान सूर्य और छठी मईया की आराधना की जाती है.
चार दिवसीय महापर्व का समापन
चार दिवसीय इस महापर्व में पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शनिवार को पहला अर्घ्य और चौथे दिन और रविवार को दूसरे अर्घ्य के साथ इसका समापन हो गया.