पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर समाप्त हो चुका है. बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोट करने के लिए रहे है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवासन ने राजधानी अंचल कार्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लिया.
'मतदान को लेकर वोटर में उत्सुकता'
कोरोना संक्रमण काल में हो रहे चुनाव पर बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवासन ने दावा किया कि पिछले चरण की तुलना में इस बार वोट प्रतिशत अधिक होगा. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है.
"इस बार का विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा. दूसरे चरण के मतदान में बेहतर पोलिंग परसेंटेज देखने को मिलेगी. साथ ही चुनाव काफी शांतिपूर्ण रहा."-एच आर श्रीनिवासन, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि जिले में आदर्श मतदान केंद्रों के साथ वसुंधरा मतदान केंद्र भी बनाए गए. सभी मतदान केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. वसुंधरा मतदान केंद्र पर सभी मतदाताओं को वोट डालने डालने के बाद निगम की तरफ से पौधा उपहार के रूप में दिया गया. बिहार की तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. जिसमें तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.