ETV Bharat / state

छठ पर्व के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुटे छठव्रती, भगवान भाष्कर की होगी पूजा - chhathvarthi prepares for the first arghya of chhath festival

4 दिनों तक मनाने वाले छठ पर्व का शनिवार को तीसरा दिन है. इस दौरान सभी छठव्रती गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद बनाने में जुट गई हैं. लोग  ठेकुआ,कसार,समेत कई पकवान प्रसाद के रूप में आस्था और श्रद्धा से बना रहे हैं.

छठ पर्व के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुटे छठव्रती
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 2:18 PM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के पहले सभी छठव्रती भगवान भाष्कर के प्रसाद की तैयारी करती दिखीं. इसके अलावा कई मीठे प्रसाद भी बनाये जा रहे हैं. प्रसाद बनाते समय महिलाएं पारम्परिक गीत का गायन भी कर रही हैं.

छठ पर्व के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुटे छठव्रती

छठ माई के लिए प्रसाद बनाने में जुटे लोग
प्रदेश में महापर्व छठपूजा की तैयारी घर-घर में जोरो-शोरों साथ की जा रही है. 4 दिनों तक मनाने वाले छठ पर्व का शनिवार को तीसरा दिन है. इस दौरान सभी छठव्रती गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद बनाने में जुट गई हैं. लोग ठेकुआ, कसार, समेत कई पकवान प्रसाद के रूप में आस्था और श्रद्धा से बना रहे हैं.

chhath festival in patna
छठ पर्व के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुटे छठव्रती

कुछ ही घटों में दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य
साथ ही छठ माई की महिमा का गुणगान कर उनके पारम्परिक गीत भी गा रही हैं. लोग घाट पर जाकर भगवान अस्ताचलगामी सूर्य (भास्कर भगवान)को अर्घ्य देकर पर्व सफल होने की कामना करेंगे. वहीं घरों में भी उत्साह का माहौल है. घाट सजधज कर तैयार है और लोग कुछ ही घंटों में घाटों पर जाने लगेंगे.

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के पहले सभी छठव्रती भगवान भाष्कर के प्रसाद की तैयारी करती दिखीं. इसके अलावा कई मीठे प्रसाद भी बनाये जा रहे हैं. प्रसाद बनाते समय महिलाएं पारम्परिक गीत का गायन भी कर रही हैं.

छठ पर्व के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुटे छठव्रती

छठ माई के लिए प्रसाद बनाने में जुटे लोग
प्रदेश में महापर्व छठपूजा की तैयारी घर-घर में जोरो-शोरों साथ की जा रही है. 4 दिनों तक मनाने वाले छठ पर्व का शनिवार को तीसरा दिन है. इस दौरान सभी छठव्रती गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना के बाद भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए प्रसाद बनाने में जुट गई हैं. लोग ठेकुआ, कसार, समेत कई पकवान प्रसाद के रूप में आस्था और श्रद्धा से बना रहे हैं.

chhath festival in patna
छठ पर्व के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुटे छठव्रती

कुछ ही घटों में दिया जाएगा सूर्य को अर्घ्य
साथ ही छठ माई की महिमा का गुणगान कर उनके पारम्परिक गीत भी गा रही हैं. लोग घाट पर जाकर भगवान अस्ताचलगामी सूर्य (भास्कर भगवान)को अर्घ्य देकर पर्व सफल होने की कामना करेंगे. वहीं घरों में भी उत्साह का माहौल है. घाट सजधज कर तैयार है और लोग कुछ ही घंटों में घाटों पर जाने लगेंगे.

Intro:चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का महापर्व छठपूजा के तीसरे दिन अस्तलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्ग देने के पूर्व सभी छठव्रती शुद्ध घी में भगवान भास्कर का प्रसाद ठेकुआ,कसार, जैसे कई मिष्ठान अपने आप को पवित्र रहकर बनाती है साथ मे भगवान भाष्कर और छठी माई को ध्यान कर उनका पारम्परिक गीत के गाकर पूजा अर्चना करती है।


Body:स्टोरी:-अर्ग की तैयारी में जुटे छठव्रती।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-02-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,लोकआस्था का महापर्व छठपूजा के तीसरे दिन सभी छठव्रती गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना कर भगवान भाष्कर की पूजा अर्चना के बाद शुद्ध घी में ठेकुआ,कसार,समेत कई पकवान प्रसाद के रूप में आस्था और श्रद्धा से बनाते है।साथ ही छठ माय की महिमा का गुणगान कर उनके पारम्परिक गीतों को गाकर प्रसाद बनाने की परंपरा को निभाते है।आज भगवान अस्तलगामी सूर्य (भास्कर भगवान)को अर्ग देकर पर्व सफल होने की कामना करते है।देखिये एक रिपोर्ट।


Conclusion:चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का महापर्व छठपूजा के तीसरे दिन अस्तलगामी यानी डूबते सूर्य को अर्ग देने के पूर्व सभी छठव्रती शुद्ध घी में भगवान भास्कर का प्रसाद ठेकुआ,कसार, जैसे कई मिष्ठान अपने आप को पवित्र रहकर बनाती है साथ मे भगवान भाष्कर और छठी माई को ध्यान कर उनका पारम्परिक गीत के गाकर पूजा अर्चना करती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.