ETV Bharat / state

छठ महापर्व की धूम : मोक्ष की नगरी से लेकर देव धाम तक वातावरण हो गया भक्तिमय

बिहारभर में छठ पूजा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. कोरोना काल के दौरान इस बार पर्व में नियम और पाबंदी जरूर हैं लेकिन छठी माई की कृपा पाने के लिए श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे और छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. पढ़ें कई जिलों से आई रिपोर्ट...

छठ महापर्व की हार्दिक बधाई
छठ महापर्व की हार्दिक बधाई
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:57 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:55 PM IST

पटना: बिहार समेत उत्तर भारत में मनाया जाने वाला महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ घाटों पर व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंची. वहीं, कई व्रतियों ने घर पर कृत्रिम तालाब बना छठी मईया की आराधना की. बिहार के कई जिलों से आई महापर्व की आस्था की तस्वीरें छठी माई पर विश्वास की अटूट गाथा बयां कर रहीं हैं.

राजधानी पटना की सड़कों पर क्या आम, क्या खास, छठ महापर्व में लोगों की उत्साह देखते बन रहा है. छठ मईया के प्रति आस्था ही है कि लोग घरों से दंड करते हुए भी घाट तक गए. पूरा पटना छठ मय हो चुका है. सड़कें साफ हैं और जगह-जगह छठी माई के गीत बज रहे हैं. पूरे परिवार के साथ छठ व्रती पटना के गंगा घाटों की ओर गई और अर्घ्य देकर वापस लौटीं. शनिवार की सुबह व्रतियां सूर्योदय के पहले छठ घाट का रुख करेंगी.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

गोपालगंज में छठ का उत्साह
जिले में छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को जल में खड़े होकर अ‌र्घ्य दिया. शहर में करीब 33 जगहों पर बने घाटों पर हजारों की संख्या में व्रतियों ने सूर्य भगवान की आराधना की. व्रतियां दोपहर के 3 बजते ही अपने घर से निकलने लगीं. रंग-बिरंगे परिधान में छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने त्योहार पर चार चांद लगा दिए. इस दौरान घाटों पर छठी माई के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

गोपालगंज से अटल बिहारी पांडेय की रिपोर्ट

मधेपुरा में महापर्व
मधेपुरा में छठ पर्व का खासा उत्साह देखने को मिला. यहां निर्धारित समय पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं, जिन व्रतियों की मनोकामना छठी माई ने पूरी की, उन्होंने घाट तक का सफर दंडवत पूरा किया.

गोपालगंज से अटल बिहारी पांडेय की रिपोर्ट

मोक्ष की नगरी गया जी में छठ पूजा
शहर के केंदुई घाट, झारखंडे घाट, देवघाट, पिता महेश्वर घाट, मौर्या घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, लखीबाग पूर्वी घाट, महादेव घाट, सूर्यकुंड, सूर्य पोखरा, सिंगरा स्थान सहित कई घाटो पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ व्रतियों ने पवित्र फल्गु नदी के जल में डुबकी लगाई और पूरे धार्मिक विधि-विधान से छठ माता की पूजा की.

कोरोना को मात
बगहा में छठ महापर्व पर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रशासन ने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करवाया. इसके साथ ही घाटों पर पहुंची छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए. बगहा में नारायणी गण्डक नदी के तट पर दर्जनों छठ घाट बनाया गया है, जहां छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी.

बगहा से दिलीप की रिपोर्ट

देव सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय पर स्थित देव सूर्य मंदिर और देव तालाब पर जहां हर वर्ष 15 लाख के लगभग श्रद्धालु छठ पूजा करने पहुंचते थे. इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को आने पर रोक लगाई गई. बावजूद इसके, लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने यहां सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ पूजा की परंपरा को पूरा किया. इस दौरान प्रशासन मास्क वितरण, सैनेटाइजेशन करवाया. वहीं, जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए गये.

पटना: बिहार समेत उत्तर भारत में मनाया जाने वाला महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ घाटों पर व्रतियां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंची. वहीं, कई व्रतियों ने घर पर कृत्रिम तालाब बना छठी मईया की आराधना की. बिहार के कई जिलों से आई महापर्व की आस्था की तस्वीरें छठी माई पर विश्वास की अटूट गाथा बयां कर रहीं हैं.

राजधानी पटना की सड़कों पर क्या आम, क्या खास, छठ महापर्व में लोगों की उत्साह देखते बन रहा है. छठ मईया के प्रति आस्था ही है कि लोग घरों से दंड करते हुए भी घाट तक गए. पूरा पटना छठ मय हो चुका है. सड़कें साफ हैं और जगह-जगह छठी माई के गीत बज रहे हैं. पूरे परिवार के साथ छठ व्रती पटना के गंगा घाटों की ओर गई और अर्घ्य देकर वापस लौटीं. शनिवार की सुबह व्रतियां सूर्योदय के पहले छठ घाट का रुख करेंगी.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

गोपालगंज में छठ का उत्साह
जिले में छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को जल में खड़े होकर अ‌र्घ्य दिया. शहर में करीब 33 जगहों पर बने घाटों पर हजारों की संख्या में व्रतियों ने सूर्य भगवान की आराधना की. व्रतियां दोपहर के 3 बजते ही अपने घर से निकलने लगीं. रंग-बिरंगे परिधान में छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने त्योहार पर चार चांद लगा दिए. इस दौरान घाटों पर छठी माई के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.

गोपालगंज से अटल बिहारी पांडेय की रिपोर्ट

मधेपुरा में महापर्व
मधेपुरा में छठ पर्व का खासा उत्साह देखने को मिला. यहां निर्धारित समय पर छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं, जिन व्रतियों की मनोकामना छठी माई ने पूरी की, उन्होंने घाट तक का सफर दंडवत पूरा किया.

गोपालगंज से अटल बिहारी पांडेय की रिपोर्ट

मोक्ष की नगरी गया जी में छठ पूजा
शहर के केंदुई घाट, झारखंडे घाट, देवघाट, पिता महेश्वर घाट, मौर्या घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, लखीबाग पूर्वी घाट, महादेव घाट, सूर्यकुंड, सूर्य पोखरा, सिंगरा स्थान सहित कई घाटो पर श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ व्रतियों ने पवित्र फल्गु नदी के जल में डुबकी लगाई और पूरे धार्मिक विधि-विधान से छठ माता की पूजा की.

कोरोना को मात
बगहा में छठ महापर्व पर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रशासन ने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण करवाया. इसके साथ ही घाटों पर पहुंची छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए. बगहा में नारायणी गण्डक नदी के तट पर दर्जनों छठ घाट बनाया गया है, जहां छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी.

बगहा से दिलीप की रिपोर्ट

देव सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड मुख्यालय पर स्थित देव सूर्य मंदिर और देव तालाब पर जहां हर वर्ष 15 लाख के लगभग श्रद्धालु छठ पूजा करने पहुंचते थे. इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को आने पर रोक लगाई गई. बावजूद इसके, लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं ने यहां सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठ पूजा की परंपरा को पूरा किया. इस दौरान प्रशासन मास्क वितरण, सैनेटाइजेशन करवाया. वहीं, जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए गये.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.