पटना: बिहार विधान परिषद ( Bihar Legislative Council ) के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 18 कमेटियों का गठन कर दिया है. नियमावली और विशेषाधिकार कमेटी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपने पास रखा है. हालांकि दोनों कमेटियों में सदस्य के तौर पर राबड़ी देवी और अन्य नेताओं को भी जगह दी है.
यह भी पढ़ें- बिहार में पंचायत चुनाव का टलना एनडीए के लिए बनेगा परेशानी का सबब, विधान परिषद में अंकगणित पर पड़ेगा असर
18 कमेटियों का गठन
मदन मोहन झा को राजभाषा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा को पर्यटन विकास समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रेमचंद्र मिश्रा को शून्यकाल समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. आचार समिति का अध्यक्ष रामबचन राय को बनाया गया है और इसमें सदस्य के रूप में उपेंद्र कुशवाहा को भी जगह दी गई है.
वहीं नीरज कुमार को सरकारी आश्वासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. नई कमिटी 9 जून से प्रभावी होगी.