पटना: पूरे देश में लॉक डाउन को हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों के जिलों को रेड जोन,ऑरेंज जॉन और ग्रीन जोन में बांटा है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने निर्देश भी जारी किए हैं. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उसे रेड जोन में रखा गया है. वहीं, बिहार में 5 जिले रेड जोन में हैं.
जिन जिलों में मरीजों की संख्या कम है या पिछले 1 हफ्ते से एक भी मरीज नहीं मिले हैं उसे ऑरेंज जोन में रखा गया है. वहीं, ग्रीन जोन में वैसे जिले हैं जहां एक भी मरीज नहीं है या फिर सारे मरीज ठीक हो चुके हैं.
रेड जोन में शामिल जिले
मुंगेर, पटना, रोहतास, बक्सर और गया को रेड जोन में रखा गया है. बता दें कि मुंगेर जिला फिलहाल बिहार में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहीं, कोरोना संक्रमण से पहला मौत भी मुंगेर में ही हुआ है.
ऑरेंज जोन में शामिल जिले
इस जोन में बिहार के 20 जिलों को रखा गया है. इसमें नालंदा, कैमूर, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सारण, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया है.
ग्रीन जोन में शामिल जिले
बिहार में ग्रीन जोन में 13 जिले शामिल है. इसमें शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल है.