पटनाः बिहार के बक्सर ट्रेन हादसे को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने इशारों इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने ओडिशा ट्रेन हादसे को भी याद किया. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घटना के बाद से बिहार सरकार सभी को सही सलामत पहुंचाने की व्यवस्था की.
तेजस्वी यादव ने जताया दुखः दरअसल, गुरुवार को जब ट्रेन हादसे की खबर आई, उस समय तेजस्वी यादव केरला गए हुए थे. गुरुवार की रात केरला से आने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए घटना को लेकर दुख जताया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अपनी तरफ से राहत बचाव के लिए काम किया. सीएम नीतीश कुमार की नजर इसको लेकर थी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
"ट्रेन का दुर्घटना काफी दुख है. इसका हमलोग कल रात से ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. माननीय सीएम नीतीश कुमार की भी नजर थी. हमलोगों ने अपनी तरफ से सारी व्यवस्था की. लोगों को सही सलामत पहुंचाने का काम किया. हादसा हुआ है तो रेलवे देखें क्या करना है. हमलोग नाकारामत्म राजनीति नहीं करना चाहते हैं. ओडिशा में हादसा हुआ था, इसके बाद बहुत बातें हुई हैं. मोदी जी के राज में सारी बातें दब जाती है. मोदी जी हैं तो मुमकिन है." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
रघुनाथपुर ट्रेन हादसाः बुधवार की रात बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी. इस घटना में ट्रेन की सभी बोगी बेपटरी हो गई थी. इस घटना में 4 यात्री की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसका इलाज किया जा रहा है. हाल ही मे ओडिशा में भी ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें..