पटनाः पटना मेट्रो के नए एमडी आनंद किशोर की नियुक्ति को केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गई है. नगर विकास विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि जल्द ही पटना मेट्रो के नए अध्यक्ष की नियुक्ति होगी. जिसके बाद जून के पहले सप्ताह में पटना मेट्रो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हो सकती है.
शिवदास मीना का तबादला
दरअसल केंद्र सरकार की गाइडलाइंस में यह साफ लिखा हुआ है कि पटना मेट्रो के लिए एमडी और चेयरमैन पूर्णकालिक होने चाहिए. इन दोनों पदों पर बैठे व्यक्ति के पास कोई और अतिरिक्त प्रभार नहीं होना चाहिए. हाल ही में पटना मेट्रो के चेयरमैन शिवदास मीना का तबादला केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कर दिया गया था.
प्रस्ताव पर सहमति
बिहार सरकार की ओर से आनंद किशोर को पटना मेट्रो का एमडी बनाया गया था. लेकिन पहले से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और नगर विकास विभाग के सचिव का प्रभार होने से उनकी नियुक्ति सवालों के घेरे में थी. राज्य सरकार ने 29 अप्रैल को आनंद किशोर की नियुक्ति से संबंधित सूचना केंद्र सरकार को भेजी थी. इसके बाद केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है.
पटना मेट्रो रेल परियोजना
हालांकि इसमें यह सुझाव भी दिया गया है कि भविष्य में मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए पूर्णकालिक प्रबंध निदेशक की नियुक्ति पर विचार किया जाए. बता दें कि इन्हीं वजहों से पटना मेट्रो रेल परियोजना का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था. अब चेयरमैन की नियुक्ति के बाद रेल परियोजना का काम आगे बढ़ने की संभावना है.