ETV Bharat / state

दिल्ली से बिहार भेजता था शराब, पुलिस के हाथ लगा ऐसा तस्कर - पटना की खबर

बिहार में शराबबंदी हुई तो मोटा मुनाफा कमाने की चाह में दिल्ली से पार्सल बुक कर बिहार भेजने वाला शराब तस्कर मध्य दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने पकड़ा है. इसके पास से बिहार में सप्लाई की जानी वाली अवैध शराब की कई पेटी बरामद हुई हैं.

आरोपी
आरोपी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 2:32 PM IST

नई दिल्ली/पटना: मध्य दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से कई पेटी अवैध शराब बरामद की है. ये शराब बिहार सप्लाई की जानी थी. जबकि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ (40) के रूप में हुई है, जोकि जिला मधुबनी बिहार का रहने वाला है.

मध्य दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि हमारी टीम को एक गुप्त सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के आसपास एक शराब तस्कर बिहार के लिए शराब तस्करी करने वाला है.

एसीपी ओपी लेखवाल की टीम ने की गिरफ्तारी
स्पेशल स्टाफ के एसीपी ओपी लेखवाल की टीम ने तस्कर के खिलाफ जानकारी जुटानी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली की इस शराब को हरियाणा से सड़क मार्ग से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली लाया गया है. जिसके बाद इसे बिहार पार्सल किया जाना था.

पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एसआई सतवीर को 8:45 पर एक युवक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास भभूति मार्ग के पास खड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोहम्मद यूसुफ को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास मौजूद पार्सल की तलाशी की तो उसके अंदर थर्मोकोल के कार्टन से अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
कार्टन में पैक था बिहार का पार्सलपुलिस ने बताया कि जब आरोपी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. ऐसे में वह पैसे कमाने के लिए दिल्ली से बिहार अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता है.

शराब को हरियाणा से खरीद कर सड़क मार्ग के द्वारा फरीदाबाद तक पहुंचाया था फिर दिल्ली लेकर आता था. जिसके बाद यूसुफ शराब को कार्टन में पैक कर बिहार पार्सल करता था. लंबे समय से मोहम्मद यूसुफ और बिहार में मौजूद उसका परिवार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है. लेकिन मध्य दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने इस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

मोटा मुनाफा कमाने की चाह
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ बेरोजगार है और बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. आसान तरीके से पैसे कमाने की चाह रखता है. जिसके लिए उसने अवैध शराब की सप्लाई का प्लान बनाया क्योंकि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. ऐसे में यहां से शराब सप्लाई कर महंगे दामों पर बिहार में बेच मुनाफा कमाना इसका मकसद था.

नई दिल्ली/पटना: मध्य दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से कई पेटी अवैध शराब बरामद की है. ये शराब बिहार सप्लाई की जानी थी. जबकि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ (40) के रूप में हुई है, जोकि जिला मधुबनी बिहार का रहने वाला है.

मध्य दिल्ली पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि हमारी टीम को एक गुप्त सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के आसपास एक शराब तस्कर बिहार के लिए शराब तस्करी करने वाला है.

एसीपी ओपी लेखवाल की टीम ने की गिरफ्तारी
स्पेशल स्टाफ के एसीपी ओपी लेखवाल की टीम ने तस्कर के खिलाफ जानकारी जुटानी शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली की इस शराब को हरियाणा से सड़क मार्ग से फरीदाबाद होते हुए दिल्ली लाया गया है. जिसके बाद इसे बिहार पार्सल किया जाना था.

पुलिस ने बताया कि स्पेशल स्टाफ के एसआई सतवीर को 8:45 पर एक युवक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-4 के पास भभूति मार्ग के पास खड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान मोहम्मद यूसुफ को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास मौजूद पार्सल की तलाशी की तो उसके अंदर थर्मोकोल के कार्टन से अवैध शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
कार्टन में पैक था बिहार का पार्सलपुलिस ने बताया कि जब आरोपी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. ऐसे में वह पैसे कमाने के लिए दिल्ली से बिहार अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता है.

शराब को हरियाणा से खरीद कर सड़क मार्ग के द्वारा फरीदाबाद तक पहुंचाया था फिर दिल्ली लेकर आता था. जिसके बाद यूसुफ शराब को कार्टन में पैक कर बिहार पार्सल करता था. लंबे समय से मोहम्मद यूसुफ और बिहार में मौजूद उसका परिवार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है. लेकिन मध्य दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने इस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

मोटा मुनाफा कमाने की चाह
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ बेरोजगार है और बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. आसान तरीके से पैसे कमाने की चाह रखता है. जिसके लिए उसने अवैध शराब की सप्लाई का प्लान बनाया क्योंकि बिहार में शराबबंदी हो चुकी है. ऐसे में यहां से शराब सप्लाई कर महंगे दामों पर बिहार में बेच मुनाफा कमाना इसका मकसद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.