नई दिल्ली/पटना : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापे मारे. इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी व अन्य सहित लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं.
एक साथ कई जगहों पर मारे गए छापे
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार तड़के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और बिहार में तथा इसके अलावा दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, रायपुर, हैदराबाद, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो, लखनऊ शहरों में की गई.
-
मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर जलमग्न, घटी सदस्यों की उपस्थिति
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/0xxOrT0f4o
">मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर जलमग्न, घटी सदस्यों की उपस्थिति
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019
https://t.co/0xxOrT0f4oमूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर जलमग्न, घटी सदस्यों की उपस्थिति
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 9, 2019
https://t.co/0xxOrT0f4o
पिछले सप्ताह भी हुई थी छापेमारी
सीबीआई ने पिछले सप्ताह 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की थी. कथित रूप से 1,139 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच में सीबीआई ने 13 कंपनियों और बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बैंक ऋण बकाएदारों के खिलाफ हाल के समय में जांच और जब्ती सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से है.