पटना: राजधानी पटना में चोरों का आतंक बढ़ गया है. शहर के नजदीक पटनासिटी चौक थाना क्षेत्र के कूचा इलाके में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि घर के सभी लोग शुक्रवार को बेटी की शादी समारोह के लिए दानापुर स्थित वैवाहिक स्थल पर गए हुए थे. इसी बीच रात के समय में सुनसान घर देखकर चोरों ने धावा बोल दिया और चोरी की घटना को अंजाम देकर वहां से निकलकर भाग गया.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में चोरों का आतंक, एक साथ चार घरों में की चोरी
बेटी की शादी के दौरान घर में चोरी: दरअसल पटना स्थित मकान में चोरी की घटना के बाद पीड़ित मिथलेश जायसवाल ने बताया कि अपनी बेटी की शादी समारोह के लिए दानापुर स्थित विवाह हॉल में गए हुए थे. इसी बीच उनके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दानापुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है. उसके मुताबिक जानकारी मिली है कि कुल 3 से 4 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. जिसकी चोरी की गई है.
20 से 25 लाख की चोरी: मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा ने बताया कि जब हमलोग अचानक शादी की पार्टी से लौटे उसी समय देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं. सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार घर पहुंचे और देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है. इधर, पुलिसवालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित परिवार ने बताया कि 20 से 25 लाख के आसपास की चोरी की गई.
'पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के कूचा इलाके में घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अपनी बेटी की शादी के लिए दानापुर स्थित वैवाहिक स्थल पर गए हुए थे.
वहां से वापस आए तो पता चला कि घर में चोरी हुई है. मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है'. गौरी शंकर गुप्ता, थाना प्रभारी
पढ़ें-मसौढ़ी में चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में तीन घरों में की लाखों की चोरी