पटना: पिछले काफी समय से पटना नगर निगम शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए अभियान चला रहा है लेकिन इसके बावजूद कई लोग जहां-तहां कचरा फेंकने से बाज नहीं आते हैं. ऐसे 'सड़क शत्रु' पर अब निगम बड़ा एक्शन लेने जा रहा है. नगर निगम ने ये तय किया है कि जो लोग सड़क पर कचरा फेंकते हुए पाए जाएंगे, उनका नाम लाल सूची में दर्ज किया जाएगा. इतनी ही नहीं उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 133 के तहत मामला दर्ज कर वाद चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Patna News: सड़क पर कचरा फेंकने वाले को मिलेगा 'सड़क शत्रु' का टैग, वसूला जाएगा 500 रुपए जुर्माना
पटना में मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान: दरअसल पटना नगर निगम पटना को स्वच्छ बनाए रखने के लिए 1 अगस्त से 15 अगस्त तक 'मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान' चला रहा है. इसके तहत सड़क पर कचरा फेंकने वाले लोगों को सफाई निरीक्षकों और सीसीटीवी कैमरा के द्वारा चिन्हित करते हुए उन्हें 'सड़क शत्रु' का टैग दिया जा रहा है. ऐसे लोगों से ₹500 का जुर्माना भी वसूला जा रहा है.
सड़क शत्रु के खिलाफ होगा मुकदमा: पटना नगर निगम ने शहर में गंदगी फैलाने वाले सड़क शत्रुओं के लिए अब कठोर कदम उठाते हुए निर्णय लिया है कि अब न सिर्फ उनसे जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि सीआरपीसी की धारा 133 के अंतर्गत उन पर वाद चलाया जाएगा. नगर निगम के सभी अंचल को इसके लिए निर्देश दिया गया है. नगर निगम की ओर से सभी अंचल को एक विशेष लाल सूची उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें सड़क शत्रु का नाम और पता अंकित करना होगा. इस लाल सूची को अनुमंडल पदाधिकारी के यहां भेजा जाएगा.
शहर को सुंदर बनाने के लिए निगम की सख्ती: पटना नगर निगम की ओर से प्रमुख सड़कों के साथ गलियों में भी सड़क शत्रु की पहचान करने के लिए प्रत्येक दिन प्रत्येक वार्ड में 20 सड़क शत्रुओं के पहचान टारगेट अंचलों को दिया गया है. सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर प्रबंधक और अंचल के अन्य पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि नगर आयुक्त द्वारा इसकी समीक्षा भी समय-समय पर की जा रही है. अब तक इस अभियान के तहत 700 से अधिक लोगों को सड़क शत्रु के तौर पर चिह्नित कर उनसे ₹500 का जुर्माना वसूला गया है. स्मार्ट सिटी के कैमरे से जो लोग सड़क पर कचरा फेंकते हुए पाए जा रहे हैं, उन्हें सड़क शत्रु घोषित करते हुए सड़क के विभिन्न चौराहा पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर उनका चेहरा डिस्प्ले किया जा रहा है.