पटनाः मसौढ़ी में हुए ट्रेन हादसे के बारे में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि कार ड्राइवर ने एक ऐसी जगह से कार निकालने की कोशिश की. जहां कोई फाटक नहीं था और इसी दौरान यह कार पटना रांची जनशताब्दी की चपेट में आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कार सावर दंपत्ति और एक बच्चे की भी मौत हो गई है.
चलती ट्रेन से कार की टक्कर
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पटना गया रूट पर पोठही और नदवा के बीच आज सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर पटना रांची जनशताब्दी की चपेट में एक मारुति वैगनआर आ गई. इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
परिचालन पूरी तरह सामान्य
वहीं राजेश कुमार ने बताया कि यह गलती पूरी तरह से कार ड्राइवर की थी, क्योंकि वह एक ऐसी जगह से रेल ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, जहां कोई समपार फाटक नहीं था. वहीं उन्होंने बताया कि ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है और परिचालन पूरी तरह सामान्य है.