पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में होने वाले आगामी पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में चल रहे इस प्रक्रिया के दौरान सभी प्रत्याशियों में काफी उत्साह दिखा. इस दौरान कई कैंडिडेट ने विभिन्न पंचायतों के लिए अपना पर्चा भरा.
प्रखंड पदाधिकारी की देखरेख में हुआ सम्पन्न
पहले दिन कई दिग्गज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. ये पूरी नामांकन प्रक्रिया मसौढ़ी प्रखंड पदाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुआ.
पुलिस बल की गई तैनाती
नामांकन प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ सेक्टर पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी. वहीं, नामांकन में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई.