पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में कोरोना की वजह से बंद ओपीडी कैंसर मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है. ओपीडी सुविधा फिलहाल कैंसर के मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी. एम्स के कोविड अस्पताल घोषित होने के 110 दिन बाद यानी 27 अक्टूबर से कैंसर रोगियों के लिए ओपीडी सेवा दोबारा शुरू हो जाएगी.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सी.एम. सिंह ने बताया कि मरीजों को ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करना होगा. कैंसर के मरीजों के लिए अभी केवल रेडिएशन और कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑपरेशन के लिए अभी यह सुविधा शुरू नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से कैंसर के मरीजों के लिए रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी / हिमेटोलॉजी विभाग की ओपीडी खुल जाएगी. इन विभागों में मरीजों के निबंधन के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं. जिसपर एक दिन पहले फोन कर के रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक दिन में रेडिएशन के 20 एवं कीमोथेरेपी के 40 मरीज ही देखे जाएंगे.
तीन दिन उपलब्ध होगी रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेवा
रेडियेशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) होगी. जबकि मेडिकल ऑन्कोलॉजी / हिमेटोलॉजी की ओ.पी.डी. (सोमवार से शुक्रवार) सप्ताह में पांच दिन चलेगी. कोरोना की वजह से बंद एम्स की ओपीडी को कैंसर के मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है.
एम्स की ओर से पंजीकरण के लिए जारी फोन नंबर
रेडिएशन ऑन्कोलॉजी - 8544423532
मेडिकल ऑन्कोलॉजी / हिमेटोलॉजी विभाग- 8544423446