ETV Bharat / state

Patna News: पटना में ओवरलोडेड बालू लदे 14 ट्रक जब्त, 23 गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में पुलिस प्रशासन ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की रात गर्दनीबाग थाना, राजीव नगर, पीरबहोर, रूपसपुर, दीघा थाना सहित कई थाना क्षेत्र इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 14 ओवरलोड वाहन को जब्त किया जबकि बालू के अवैध धंधे से जुड़े से 23 लोगों को गिरफ्तार किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान
पटना में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : May 10, 2023, 5:24 PM IST

पटना में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान

पटना: राजधानी पटना में ट्रकों की चेकिंग के दौरान ओवरलोड पाए जाने पर 14 ट्रकों को (Overload Truck Seize In patna) जब्त किया गया. इसमें 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ड्राइवर- खलासी के साथ अवैध बालू कारोबार से जुड़े धंधेबाज शामिल हैं. मंगलवार की रात गर्दनीबाग थाना, राजीव नगर, पीरबहोर, रूपसपुर, दीघा थाना सहित कई थाना क्षेत्र इलाकों में ओवरलोड बालू लदे ट्रक सहित अवैध बालू की निकासी कर ऊंचे दामों पर बेचने वाले बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: पटना में बालू माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, 17 अवैध बालू लदे वाहन जब्त, लगाया 25 लाख जुर्माना

ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान: पटना आईजी के आदेश पर मंगलवार की रात पटना के सभी थाना क्षेत्र में अवैध बालू और ओवरलोड बालू के ट्रकों के खिलाफ सघन अभियान चलाए गया. अभियान के दौरान पटना के कई थाना क्षेत्र से दर्जनों अवैध बालू लदे ओवरलोड हाइवा सहित कई ट्रक और ट्रैक्टरों को जब्त करने के साथ-साथ पुलिस ने इन मामलों में अवैध कारोबार में जुड़े दर्जनों ड्राइवर और खलासी को को गिरफ्तार किया गया है.

"वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर मंगलवार की देररात वाहन अभियान चलाया गया. जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 6 ओवरलोड वाहन को भी जब्त किये गये. सभी वाहनों पर ओवरलोड बालू लदा था. ज्यादा दाम पर बालू बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगा." -रंजीत रजक, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष

अनिशाबाद मोड़ से छह हाइवा जब्त: पुलिस ने बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके से दो ट्रैक्टर पर लदे ओवरलोड बालू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में ओवरलोड बालू ले जा रहे हैं हाइवा के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं रूपसपुर में 5 ओवरलोड बालू की गाड़ियों को जब्त करने के साथ-साथ छह लोगों को गिरफ्तार की. जबकि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके के अनिशाबाद मोड़ से 6 ओवरलोड बालू लदे हाइवा को जब्त कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

पटना में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान

पटना: राजधानी पटना में ट्रकों की चेकिंग के दौरान ओवरलोड पाए जाने पर 14 ट्रकों को (Overload Truck Seize In patna) जब्त किया गया. इसमें 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ड्राइवर- खलासी के साथ अवैध बालू कारोबार से जुड़े धंधेबाज शामिल हैं. मंगलवार की रात गर्दनीबाग थाना, राजीव नगर, पीरबहोर, रूपसपुर, दीघा थाना सहित कई थाना क्षेत्र इलाकों में ओवरलोड बालू लदे ट्रक सहित अवैध बालू की निकासी कर ऊंचे दामों पर बेचने वाले बालू कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें: पटना में बालू माफिया पर पुलिस की कार्रवाई, 17 अवैध बालू लदे वाहन जब्त, लगाया 25 लाख जुर्माना

ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान: पटना आईजी के आदेश पर मंगलवार की रात पटना के सभी थाना क्षेत्र में अवैध बालू और ओवरलोड बालू के ट्रकों के खिलाफ सघन अभियान चलाए गया. अभियान के दौरान पटना के कई थाना क्षेत्र से दर्जनों अवैध बालू लदे ओवरलोड हाइवा सहित कई ट्रक और ट्रैक्टरों को जब्त करने के साथ-साथ पुलिस ने इन मामलों में अवैध कारोबार में जुड़े दर्जनों ड्राइवर और खलासी को को गिरफ्तार किया गया है.

"वरीय पुलिस अधिकारी के आदेश पर मंगलवार की देररात वाहन अभियान चलाया गया. जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 6 ओवरलोड वाहन को भी जब्त किये गये. सभी वाहनों पर ओवरलोड बालू लदा था. ज्यादा दाम पर बालू बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगा." -रंजीत रजक, गर्दनीबाग थानाध्यक्ष

अनिशाबाद मोड़ से छह हाइवा जब्त: पुलिस ने बताया कि पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके से दो ट्रैक्टर पर लदे ओवरलोड बालू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर राजीव नगर थाना क्षेत्र इलाके में ओवरलोड बालू ले जा रहे हैं हाइवा के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं रूपसपुर में 5 ओवरलोड बालू की गाड़ियों को जब्त करने के साथ-साथ छह लोगों को गिरफ्तार की. जबकि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र इलाके के अनिशाबाद मोड़ से 6 ओवरलोड बालू लदे हाइवा को जब्त कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.