नई दिल्ली/पटना: पौराणिक नगरी बक्सर से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को लोकसभा में शपथ ली. उन्होंने बतौर सांसद संस्कृत भाषा में शपथ ली.
संगठन के लोगों ने दी चौबे को बधाई
मालूम हो कि संस्कृत भाषा से केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे का गहरा लगाव है. वह हमेशा से ही संस्कृत को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे हैं. संस्कृत भाषा से जुड़े संगठनों ने संस्कृत में शपथ लेने पर चौबे को बधाई दी है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा संस्कृत प्राचीन भाषा है. कई भाषाओं की उत्पत्ति भी संस्कृत से ही हुई है. उन्हें जब भी मौका मिलता है वह संस्कृत का प्रयोग करते हैं.
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि वह सार्वजनिक जीवन में अपने संबोधनों में संस्कृत के श्लोकों को प्राथमिकता देते हैं. सोमवार को संस्कृत में शपथ लेकर उन्हें बेहद प्रसन्नता का अनुभव हुआ.