ETV Bharat / state

Corona Effect: करोड़ों के नुकसान से कारोबारी परेशान, सरकार से की हफ्ते में 5 दिन दुकान खोलने की मांग - Loss of crores to businessmen

बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सभी लोग काफी परेशान रहे हैं. इस दौरान उद्योग जगत भी इससे काफी प्रभावित रहा है. हालांकि, अनलॉक (Unlock) में सरकार ने रियायत देते हुए व्यवसायियों को हफ्ते में 3 दिन दुकान खोलने की छूट दी है, लेकिन इससे व्यवसायी खुश नहीं है. पढ़ें रिपोर्ट..

Corona Effect
Corona Effect
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 6:01 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हुए नुकसान से परेशान हैं. अनलॉक (Unlock) में सरकार ने व्यवसायियों को हफ्ते में 3 दिन दुकान खोलने की छूट दी है, लेकिन कारोबारी इससे नाखुश हैं.

ये भी पढ़ें- बेतियाः बाजार में दूध की खपत कम होने से व्यवसायी परेशान, अनलॉक में भी बिक्री में इजाफा नहीं

शहर के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक बिहार के स्वर्ण व्यवसायियों को करीब 1000 से 1200 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, अगर पटना की बात करें तो 100 से 150 करोड़ का नुकसान हुआ है.

देखें रिपोर्ट

''अभी सरकार द्वारा रियायत दी गई है, लेकिन हफ्ते में केवल 3 दिन दुकानें खुलने से हमें रिकवर करने में काफी समय लगेगा. अभी भी करीब 50 से 60 करोड़ का नुकसान हमें सहना पड़ रहा है.''- अशोक कुमार वर्मा, स्वर्ण व्यवसायी

वहीं, स्टेशनरी से जुड़े व्यवसायी प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि महीने का करीब 200 करोड़ का नुकसान हो रहा है. सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, दुकानें भी हफ्ते में 3 दिन खुल रही हैं, सेल ना के बराबर है.

''काफी संख्या में जो लोग इस व्यवसाय से जुड़े थे, वह अब दूसरी और पलायन कर रहे हैं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं. घर परिवार चलाने के लिए दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं. ऐसे में वे लोग भी दूसरी नौकरी तलाश कर रहे हैं.''- प्रिंस कुमार राजू, स्टेशनरी व्यवसायी

कंस्ट्रक्शन से जुड़े व्यापारी राकेश चंद्र मल्होत्रा ने बताया कि हफ्ते में 3 दिन दुकानें खुल रही है, जिस कारण दुकानों में भीड़ काफी अधिक हो रही है. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का भी खतरा लगातार मंडरा रहा है, इसलिए सरकार को चाहिए कि हफ्ते में 5 दिन दुकाने खोलने दें और उचित गाइडलाइन जारी करें.

''एक ही समय में काफी संख्या में लोग पहुंच जाते हैं, ऐसे में उन्हें सम्मान देने में भी समस्या होती है और संक्रमण का डर भी लगा रहता है. वहीं, मोबाइल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि अब तक करीब 100 करोड़ से ऊपर का नुकसान हो चुका है. बिहार में 6000 मोबाइल रिटेलर हैं, जिसमें करीब 25% दुकानें बंद हो गई हैं.''- प्रवीण आनंद, मोबाइल व्यवसायी

उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार स्थिति बनी रही तो व्यवसायियों की कमर टूट जाएगी और काफी संख्या में दुकानें भी बंद हो जाएंगे. इसलिए सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और हम व्यवसायियों के लिए कुछ करना चाहिए, क्योंकि जब भी सरकार हमसे कोई मदद मांगती है या फिर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो व्यवसायी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में Unlock-4 की हुई शुरुआत, एक क्लिक में जानें पूरी गाइडलाइंस

बता दें कि बिहार में अनलॉक-4 (Unlock-4) चल रहा है, जो कि 6 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल बंद हैं. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. सभी दुकान और प्रतिष्ठान 1 दिन बीच कर संध्या 7 बजे तक खुल रहे हैं. कृषि एवं आवश्यक खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुल रही हैं. सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन आदि आयोजन प्रतिबंधित हैं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान हुए नुकसान से परेशान हैं. अनलॉक (Unlock) में सरकार ने व्यवसायियों को हफ्ते में 3 दिन दुकान खोलने की छूट दी है, लेकिन कारोबारी इससे नाखुश हैं.

ये भी पढ़ें- बेतियाः बाजार में दूध की खपत कम होने से व्यवसायी परेशान, अनलॉक में भी बिक्री में इजाफा नहीं

शहर के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक बिहार के स्वर्ण व्यवसायियों को करीब 1000 से 1200 करोड़ का नुकसान हुआ है. वहीं, अगर पटना की बात करें तो 100 से 150 करोड़ का नुकसान हुआ है.

देखें रिपोर्ट

''अभी सरकार द्वारा रियायत दी गई है, लेकिन हफ्ते में केवल 3 दिन दुकानें खुलने से हमें रिकवर करने में काफी समय लगेगा. अभी भी करीब 50 से 60 करोड़ का नुकसान हमें सहना पड़ रहा है.''- अशोक कुमार वर्मा, स्वर्ण व्यवसायी

वहीं, स्टेशनरी से जुड़े व्यवसायी प्रिंस कुमार राजू ने बताया कि महीने का करीब 200 करोड़ का नुकसान हो रहा है. सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं, दुकानें भी हफ्ते में 3 दिन खुल रही हैं, सेल ना के बराबर है.

''काफी संख्या में जो लोग इस व्यवसाय से जुड़े थे, वह अब दूसरी और पलायन कर रहे हैं क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं. घर परिवार चलाने के लिए दाने-दाने के मोहताज हो रहे हैं. ऐसे में वे लोग भी दूसरी नौकरी तलाश कर रहे हैं.''- प्रिंस कुमार राजू, स्टेशनरी व्यवसायी

कंस्ट्रक्शन से जुड़े व्यापारी राकेश चंद्र मल्होत्रा ने बताया कि हफ्ते में 3 दिन दुकानें खुल रही है, जिस कारण दुकानों में भीड़ काफी अधिक हो रही है. ऐसे में संक्रमण बढ़ने का भी खतरा लगातार मंडरा रहा है, इसलिए सरकार को चाहिए कि हफ्ते में 5 दिन दुकाने खोलने दें और उचित गाइडलाइन जारी करें.

''एक ही समय में काफी संख्या में लोग पहुंच जाते हैं, ऐसे में उन्हें सम्मान देने में भी समस्या होती है और संक्रमण का डर भी लगा रहता है. वहीं, मोबाइल व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि अब तक करीब 100 करोड़ से ऊपर का नुकसान हो चुका है. बिहार में 6000 मोबाइल रिटेलर हैं, जिसमें करीब 25% दुकानें बंद हो गई हैं.''- प्रवीण आनंद, मोबाइल व्यवसायी

उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार स्थिति बनी रही तो व्यवसायियों की कमर टूट जाएगी और काफी संख्या में दुकानें भी बंद हो जाएंगे. इसलिए सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए और हम व्यवसायियों के लिए कुछ करना चाहिए, क्योंकि जब भी सरकार हमसे कोई मदद मांगती है या फिर किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो व्यवसायी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में Unlock-4 की हुई शुरुआत, एक क्लिक में जानें पूरी गाइडलाइंस

बता दें कि बिहार में अनलॉक-4 (Unlock-4) चल रहा है, जो कि 6 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल बंद हैं. रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. सभी दुकान और प्रतिष्ठान 1 दिन बीच कर संध्या 7 बजे तक खुल रहे हैं. कृषि एवं आवश्यक खाद्य सामग्रियों की दुकानें प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुल रही हैं. सभी धार्मिक स्थल बंद हैं. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन आदि आयोजन प्रतिबंधित हैं.

Last Updated : Jul 22, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.