पटना: राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवईपुरी मुहल्ला से पुलिस ने आज एक ही परिवार के तीन लोगों का शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि किदवईपुरी मुहल्ला स्थित मकान संख्या 46 से एक ही परिवार के तीन लोगों का शव बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह कपड़ा व्यापारी निशांत सर्राफ ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारी. पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद व्यावसायी ने खुद को भी गोली मार ली. इस वारदात में पति, पत्नी और बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल है, जिसका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है. व्यापारी ने अपनी पिस्टल से इस घटना को अंजाम दिया है. निशांत दो भाई थे. 10 साल पहले उनकी शादी हुई थी.
सुसाईड नोट में व्यवसायी ने घटना की ली पूरी जिम्मेदारी
पुलिस ने बताया कि कपड़ा व्यापारी का नाम निशांत सर्राफ है. परिवार का खेतान मार्केट में कपड़े की दुकान है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें निशांत ने पूरी वारदात की जिम्मेदारी खुद ली है. आईजी सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मौके पर आईजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद है. साथ ही एफएसल की टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस ने मौके से पिस्टल और खोखा बरामद कर लिया है. और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
एसएसपी ने दिया जल्द ही मामले की खुलासे का आश्वासन
ट्रिपल हत्याकांड मामले पर बोलते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा है इस हत्याकांड को कपड़ा और सर्राफा के व्यवसाई निशांत ने अपनी और अपने परिवार की जीवन लीला खुद समाप्त की है. निशांत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह इस घटना की पूरी जिम्मेदारी खुद ले रहा है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. बहुत जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.