पटनाः बिहार के मसौढ़ी में बहुप्रतीक्षित बस स्टैंड (Masaurhi Bus Stand) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. नगर परिषद द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दरअसल, पिछले कई सालों से पूरा मसौढ़ी बस स्टैंड का इंतजार कर रहा था. लंबे अरसे से बस स्टैंड बनने का बाट जोह रहे थे. ऐसे में मसौढ़ी शहर में जाम का झाम झेल रहे लोगों को अब जाम से मुक्ति मिल सकती हैं. 66 डिसमिल जमीन पर बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ेंः Bihar Traffic Police: बिहार के 28 जिलों में जल्द होगा ट्रैफिक थानों का निर्माण, एडीजी मुख्यालय ने दी जानकारी
सरकारी जमीन पर बस स्टैंड बनेगाः मसौढ़ी में नगर परिषद की ओर से 66 डिसमिल जमीन पर बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. शनिवार को मिट्टी भराई का काम शुरू कर दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि बहुत दिनों से नगर परिषद के अंतर्गत बस स्टैंड की मांग हो रही थी. लगातार जमीन भी खोजी जा रही थी. ऐसे में सीओ को लगातार पत्र दिया जा रहा था, जिसको लेकर जमीन चिह्नित कर सरकारी जमीन पर बस स्टैंड बनाया जा रहा है.
बस स्टैंड निर्माण शुरूः मसौढ़ी से पालीगंज और मसौढ़ी से नौबतपुर जाने वाले रास्तों के लिए यह बस स्टैंड काफी कारगर होगा. लोगों को अब जाम से छुटकारा मिल सकता है. जिससे मसौढी पूरे शहर में जाम से लेकर लोगों की परेशानियां होती है. ऐसे में यह स्टैंड बन जाने पर सड़कों का अतिक्रमण को पर दबाव कम होगा. बस स्टैंड निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी है. कई लोग अपनी जमीन का दावा करने के लिए पहुंच गए हैं. ऐसे में उन सब को कागजात दिखाने की बात कही गई है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि यह जो पूर्णता सरकारी जमीन है, जिस पर बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
"यहां काफी लंबे समय से बस स्टैंड बनाने की मांग की जा रही थी. विभाग के निर्देश के अनुसार बस स्टैंड निर्माण का काम शुरू हो गया है. जल्द ही यहां को लोगों को बस स्टैंड की सुविधा मिलने वाली है. अभी मिट्टी भराई का काम चल रहा है." -जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, मसौढ़ी