पटना: राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. बुडको ऑफिस में कोरोना के संक्रमण तेजी से फैला है. बुडको के एमडी रमन कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति है. राजापुर स्थित बुडको कार्यालय को तत्काल सील कर दिया गया है और कर्मियों को घर पर रह कर काम करने को कहा गया है.
चल रहा सेनेटाइजेशन का काम
बुडको के एमडी रमन कुमार की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को ही पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद शनिवार को बुडको में काम करने वाले एक और कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं रविवार को भी एक कर्मी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को तत्काल बुडको कार्यालय को बंद कर दिया गया है. राजापुल स्थित बुडको कार्यालय में सेनेटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
ठेकेदार के जरिए पहुंचा कोरोना संक्रमण
बता दें की नगर निगम और बुडको कार्यालय में कोरोना वायरस फैलने के बाद हालात बेहद चुनौतीपूर्ण हो गए हैं. मानसून के दौर में नगर निगम और बुडको पर राजधानी को जलजमाव मुक्त रखने की बड़ी जवाबदेही है. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पहले निगम कार्यालय के बाद अब बुडको के सभी अधिकारी और कर्मी डरे हुए हैं. जानकारी के अनुसार बुडको कार्यालय में कोरना वायरस का संक्रमण एक ठेकेदार के जरिए पहुंचा है, जो पिछले दिनों बुडको ऑफिस में हुई एक बैठक के दौरान मौजूद था.