ETV Bharat / state

BSSC ने ग्रेजुएट के लिए निकाली बंपर भर्ती, 14 अप्रैल से 17 मई तक होगा आवेदन - Railway Recruitment Board

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सचिवालय सहायक, योजना सहायक सहित 6 विभागों के 2187 पदों पर वैकेंसी निकाली (BSSC Recruitment for 2187 Post) है. इसके लिए 14 अप्रैल से 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

BSSC 3rd cgl recruitment notification 2022
BSSC ने ग्रेजुएट के लिए निकाली बंपर भर्ती
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:59 PM IST

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने तृतीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सचिवालय सहायक, योजना सहायक सहित 6 विभागों के 2187 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना (BSSC 3rd cgl recruitment notification 2022 ) जारी कर दी है. इस परीक्षा में अभ्यर्थी किताब ले जा सकेंगे. पहली बार बिहार में किसी प्रतियोगी परीक्षा में ओपन बुक सिस्टम को लागू किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि एनसीईआरटी किताब का अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर ढूंढने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें- यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी

2 घंटे 15 मिनट होगी परीक्षा की अवधि: प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक दक्षता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी. इसके अलावा परीक्षार्थी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे. बीएसएससी ग्रेजुएट लेवल के 2187 पदों के लिए निकली भर्ती में अभ्यर्थी 14 अप्रैल से 15 मई के बीच वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होगी. इस बार ओपन बुक सिस्टम होने की वजह से जनरल स्टडीज और साइंस के प्रश्नों को हल करने में छात्रों को काफी सहूलियत होगी.

6 विभागों के 2187 पदों पर बंपर भर्ती: बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग के तहत सचिवालय सहायक के 1360, योजना विकास विभाग के योजना सहायक के लिए 125, स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया निरीक्षक के 74, वित्त विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के 2, अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक के 370 पद और कार्यालय निबंधन सहयोग समिति में अंकेक्षक के 256 पद शामिल है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी: वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आरआरबी के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आगामी 9 मई और 10 मई को देशभर में सीबीटी-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी. आरआरबी के द्वारा जारी सूचना के अनुसार केवल पे लेवल-4 और लेवल-6 के लिए सीबीटी-2 परीक्षा की डेट घोषित की गई है. वहीं, लेवल-2, 3 और 5 के लिए सीबीटी-2 की परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी.

फरवरी 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन: दरअसल, आरआरबी ने 35 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए फरवरी 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सीबीटी-1 की परीक्षा काफी देर से आयोजित की गई. सीबीटी-2 परीक्षा के आधार पर 35000 से अधिक रिक्त पदों पर वैकेंसी भरी जानी है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल होने के लिए रेलवे की वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इसकी अधिक जानकारी अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC 67th PT Exam 2022: बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, 7 मई की जगह अब 8 मई को होगी परीक्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने तृतीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सचिवालय सहायक, योजना सहायक सहित 6 विभागों के 2187 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. आयोग ने इसको लेकर अधिसूचना (BSSC 3rd cgl recruitment notification 2022 ) जारी कर दी है. इस परीक्षा में अभ्यर्थी किताब ले जा सकेंगे. पहली बार बिहार में किसी प्रतियोगी परीक्षा में ओपन बुक सिस्टम को लागू किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि एनसीईआरटी किताब का अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर ढूंढने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें- यहां आप सिर्फ 2 रुपये में कर सकेंगे पूरी BPSC की तैयारी

2 घंटे 15 मिनट होगी परीक्षा की अवधि: प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित और मानसिक दक्षता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी. इसके अलावा परीक्षार्थी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे. बीएसएससी ग्रेजुएट लेवल के 2187 पदों के लिए निकली भर्ती में अभ्यर्थी 14 अप्रैल से 15 मई के बीच वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा होगी. इस बार ओपन बुक सिस्टम होने की वजह से जनरल स्टडीज और साइंस के प्रश्नों को हल करने में छात्रों को काफी सहूलियत होगी.

6 विभागों के 2187 पदों पर बंपर भर्ती: बता दें कि सामान्य प्रशासन विभाग के तहत सचिवालय सहायक के 1360, योजना विकास विभाग के योजना सहायक के लिए 125, स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया निरीक्षक के 74, वित्त विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के 2, अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक के 370 पद और कार्यालय निबंधन सहयोग समिति में अंकेक्षक के 256 पद शामिल है.

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी: वहीं, रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आरआरबी के द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आगामी 9 मई और 10 मई को देशभर में सीबीटी-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी. आरआरबी के द्वारा जारी सूचना के अनुसार केवल पे लेवल-4 और लेवल-6 के लिए सीबीटी-2 परीक्षा की डेट घोषित की गई है. वहीं, लेवल-2, 3 और 5 के लिए सीबीटी-2 की परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी.

फरवरी 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन: दरअसल, आरआरबी ने 35 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए फरवरी 2019 में नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सीबीटी-1 की परीक्षा काफी देर से आयोजित की गई. सीबीटी-2 परीक्षा के आधार पर 35000 से अधिक रिक्त पदों पर वैकेंसी भरी जानी है. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट में शामिल होने के लिए रेलवे की वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. परीक्षा के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इसकी अधिक जानकारी अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- BPSC 67th PT Exam 2022: बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, 7 मई की जगह अब 8 मई को होगी परीक्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.