पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में बुधवार के दिन इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 का आयोजन 2 फरवरी से 13 फरवरी 2021 के बीच किया जाएगा. वहीं, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया जाएगा.
बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा कार्यक्रम को लेकर जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक प्रथम पाली का आयोजन किया जाएगा. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से 5:00 बजे तक किया जाएगा.
जनवरी माह में परीक्षाओं का आयोजन
इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी माह में 9 जनवरी से 18 जनवरी के बीच किया जाएगा. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कला वाणिज्य विज्ञान एवं वोकेशनल कोर्सेज के लिए 2019 में जो पैटर्न का बदलाव किया था. उसी पैटर्न में 2021 में भी परीक्षा में प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 का आयोजन भी दो पालियों में किया जाएगा. इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया है.
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की तरह विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर भी विज्ञान विषय की परीक्षा पुरानी पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में ली जाएगी. ऑडियो परीक्षा 17 फरवरी 2021 और 18 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.