पटनाः इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट की घोषणा की. जिन छात्रों ने इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा दी है वे छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
रिजल्ट जारी करते समय शिक्षा मंत्री के अलावा उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे. बता दें, कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक आयोजित करवाई गई थी. इस परीक्षा में 76140 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें 35,864 छात्राएं एवं 40,276 छात्र शामिल हैं. 8,029 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 60,975 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 6,093 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि 1,043 विद्यार्थी पास श्रेणी में हुए हैं.
संकाय वार परीक्षा फल
गौरतलब है कि इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा में संकाय वार परीक्षा फल की बात करें तो कला संकाय में कुल 46,058 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें कुल 38,098 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल 82. 72% है. इस संकाय में 3,397 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 29,564 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में ओर 4,979 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. ओर कुल 158 विद्यार्थी पास श्रेणी में है इस संकाय में कुल 7,960 विद्यार्थी फेल हुए हैं.
वाणिज्य संकाय का फल
वाणिज्य संकाय में कुल 1402 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें कुल 1083 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल का 77.25% है. इस संकाय में 133 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 788 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में,151 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 11 विद्यार्थी पास में है, जो कुल 319 विद्यार्थी सफल हुए हैं.
विज्ञान संकाय का फल
विज्ञान संकाय में कुल 44870 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें 36912 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जो कुल का 82. 26% है. इस संकाय में 4499 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 30,583 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में ओर 958 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 872 विद्यार्थी पास श्रेणी में है. इस संकाय में कुल 7,958 विद्यार्थी असफल हुए हैं.
देश का अग्रणी बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा के महज 12 दिनों में रिजल्ट प्रकाशित करने वाला देश का अग्रणी ओर पहला बिहार बोर्ड है. जिसने इतने कम समय में परीक्षा फल जारी किया है. इससे लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा और देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अपना नामांकन करा सकते हैं. वहीं अन्य वार्डों की बात करें तो अभी वहां एक्जाम ही हो रहे हैं. जबकि रिजल्ट जुलाई अगस्त के बाद जारी होंगे. बिहार बोर्ड ने नए तकनीक के सहारे और सीबीएसई पैटर्न पर चलकर देश का नंबर वन बिहार बोर्ड बन गया है.